उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जिस दिन सीएम ने किया निरीक्षण, उसी दिन हुई मुठभेड़, दो घायल

By

Published : Jun 19, 2021, 11:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुठभेड़ में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है.

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसीःजिले में शुक्रवार शाम जहां एक ओर सीएम दौरा कर रहे थे, वहीं रात में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मामला लंका थाना के है. यहां लोटूबीर के पास पुलिस और बदमाशों में भिड़ंत हो गई. दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रामनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार कई दिनों से शहर में हो रही चेन स्नैचिंग के घटना को इन्हीं बदमाशों का गिरोह अंजाम दे रहा है. घायल बदमाशों का नाम संतोष रावत और पवन कुमार है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में भ्रमण कर रहे थे. ऐसे में शहर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहना भी लाजमी है. इसी बीच भी शहर के बदमाशों के हौंसले बुलंद थे. रात में कुछ बदमाश बाइक पर निकले. पुलिस ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ हो गई.

वाराणसी

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की जनपद के भेलूपुर सर्किल में पिछले कुछ दिनों से लगातार चेन स्नैचिंग की घटना हो रही थी. खासकर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. इसके लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी. इसमें एसओजी, सर्विलांस, स्वाट, उसके साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मी को लगाया गया था. शुक्रवार को सूचना मिली कि यह गैंग श्रीगोवर्धनपुर क्षेत्र, जो थाना लंका का क्षेत्र पड़ता है, वहां लूटपाट की घटना करेंगे.

पुलिस कमिश्नर ने बताया इन क्षेत्रों में पहले से ही हमारे टीम सादे कपड़ों में तैनात हो गई. यहां बाइक सवार दो युवकों को आता देखा. बाइक सवार युवकों को लोटूबीर मंदिर के पास पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस पर बाइक सवारों ने यूटर्न लिया और भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. उनका इलाज कराया जा रहा है. एक पिस्टल, तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Ram Mandir Land Scam: महंत धर्मदास बोले- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है भ्रष्ट, भंग की जाए

इसमें एक बदमाश का नाम संतोष कुमार रावत और दूसरे का नाम पवन कुमार है. यह दोनों बदमाश प्रयागराज के रहने वाले हैं. इसमें से संतोष की अच्छी खासी क्रिमिनल हिस्ट्री है. इसके ऊपर दर्जनों लूट के मुकदमे हैं. अभी हाल ही में प्रयागराज जेल से छूट कर आया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है. हमारी पुलिस टीम, जिसने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है उसको पुरस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details