उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Varanasi Tent City के सैलानी हाईटेक जेट्टी के जरिये संक्रांति पर गंगा में लगाएंगे डुबकी

By

Published : Jan 14, 2023, 9:25 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गंगा पार बनी टेंट सिटी के उद्घाटन करने बाद 15 जनवरी से फ्लोटिंग बाथ जेटी (floating bath jetty) के जरिए 20 से 25 लोग एक साथ गंगा जी में स्नान कर सकते हैं.

लगाएंगे डुबकी
लगाएंगे डुबकी

वाराणसी: काशी में टेंट सिटी का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ भी कर दिया है. 13 जनवरी को उसके लोकार्पण के साथ ही 15 जनवरी से यहां पर लोगों के रहने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही मेहमानों के स्वागत की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि संक्रांति के मौके पर टेंट सिटी में रहने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित गंगा स्नान कराने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

टेंट सिटी में सैलानियों के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा. खास तौर पर 15 जनवरी को संक्रांति के मौके पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी बिना किसी डर के लगा सकेंगे. इसके लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. तंबुओं के शहर के साथ फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई गई है. जिससे पर्यटक गंगा में सुरक्षित तरीके से आस्था की डुबकी लगा सकें. 15 जनवरी से शुरू हो रही टेंट सिटी में वे सभी सुविधाएं हैं. जो एक लग्जीरियस होटल में होती है.


वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि मकर संक्रांति से टेंट सिटी शुरू होगी. इसके लिए दो कार्यदाई संस्थाएं इस काम को पूरा कर चुकी हैं. पूरे टेंट सिटी में पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. पर्यटन की नई पहचान बन रहे टेंट सिटी में फ्लोटिंग जेटी पर बाथ कुंड बनाया है. टेंट सिटी के एक क्लस्टर का निर्माण करा रही लल्लू जी एंड संस के ओनर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि तीर्थाटन करने वाले और अन्य पर्यटक गंगा में स्नान करना चाहते हैं, इसलिए उनको सुरक्षित डुबकी लगाने के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड बनाया जा रहा है. इसमे एक साथ 20 से 25 लोग स्नान कर सकते हैं. दो क्लस्टर में निर्माण करने वाली टेंट सिटी प्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रोलिना बराड़ा ने बताया की 20 ×20 फिट का फ्लोटिंग बाथ कुंड बनाया गया है. जो हर उम्र के लोगों को देखते हुए पूरी तरह सुरक्षित होगा.

काशी में मां गंगा का स्नान और बाबा विश्वनाथ का दर्शन सदियों से सनातनी परंपरा रही है. इस लिए कहा जाता है कि “चना चबैना गंग जल जो पुरवै करतार, काशी कबहुं न छोड़िये विश्वनाथ दरबार”. अविरल व निर्मल माँ गंगा का काशी में विशेष माहात्म्य है. टेंट सिटी बसाने वाली दोनों ही कंपनियों ने अपने अपने-अपने पैकेज में काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से रबरु करने के साथ ही बनारसी खानपान भी परोसेगी. साथ ही टेंट सिटी में स्पा, गेमिंग जोन, योगा और हॉर्स राइडिंग आदि जैसी कई परंपरागत सुविधाएं आधुनिकता के साथ मिलेगी.

यह भी पढ़ें- PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details