उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी प्रधान डाकघर में काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती पर 3 विशेष आवरण जारी

By

Published : Nov 7, 2022, 4:18 PM IST

वाराणसी प्रधान डाकघर में काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती पर तीन विशेष आवरण जारी किए गए. ये आवरण वाराणसी की संस्कृति और परंपरा को और बढ़ावा देंगी.

Etv Bharat
काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती पर 3 विशेष आवरण जारी

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) और गंगा आरती (Ganga Aarti varanasi) पर तीन विशेष आवरण और विरूपण जारी किए गए है. वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा और पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मिलकर इसे जारी किया है. इस संबंध में कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया है कि इस विशेष आवरण और विरूपण से वाराणसी की संस्कृति, परंपरा और धरोहर का और भी तेजी से देश-विदेश में प्रचार-प्रसार होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी.

इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि वाराणसी की देव दीपावली लोकल से ग्लोबल हो चुकी है. वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरुप ने सभी को आकर्षित किया है. गंगा घाटों पर होने वाली गंगा आरती की शोभा देखते ही बनती है. इन सभी पर विशेष आवरण व विशेष विरूपण जारी होना सभी श्रद्धालुओं व काशीवासियों के लिए गर्व का पल है.

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाक विभाग डाक टिकटों और विभिन्न विशेष आवरण के माध्यम से देश-प्रदेश से जुड़े विभिन्न आयामों को दुनिया भर में प्रसारित कर रहा है. उत्तर प्रदेश में एक जिला-एक उत्पाद, जीआई उत्पाद, आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा, श्री राम वन गमन पथ, बौद्ध परिपथ और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अनसंग नायकों और नायिकाओं पर जारी विभिन्न विशेष आवरणों के माध्यम से युवा पीढ़ी को उनकी विरासत से जोड़ा गया है. डाक टिकटों और पत्र लेखन से युवाओं को जोड़ने के लिए माई स्टैम्प, फिलेटली डिपॉजिट एकाउंट, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, स्टाम्प डिजाइनिंग और दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना जैसी तमाम अभिनव पहल की गई हैं.

वहीं, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का महात्म्य, देव दीपावली और गंगा घाट पर होने वाली आरती की परंपरा इतिहास के विविध कालों से जुड़ी हुई है. देव दीपावली सिर्फ उत्सव भर नहीं है, बल्कि प्रकृति के सान्निध्य में दीपों के प्रज्ज्वलन के साथ-साथ यह स्वयं को भी आलोकित करने का पर्व है. ऐसे में देव दीपावली के दिन जारी ये विशेष आवरण काशी की उत्सव परंपरा, आध्यात्मिक संस्कृति, देवी-देवताओं और आराध्य के प्रति समर्पण की खूबसूरत भावना को पूरे विश्व में आलोकित करेंगे. उन्होंने बताया कि जारी विशेष आवरण में देव दीपावली, गंगा आरती और भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम की मनोहारी छवियां दृष्टव्य है. इसकी जानकारी आवरण के पृष्ठ भाग में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मुद्रित हैं. इन विशेष आवरणों को विशेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है.

सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन

उधर, देव दीपावली के अवसर पर काशी नगरी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी किया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हम लोगों ने 7 बिन्दुओं पर काम किया है. सबसे पहला घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, दूसरा नदी में नावों के संचालन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, तीसरा यातायात का सुगम प्रबंधन, चौथा इमरजेंसी प्रबंधन और इसी प्रकार से बाकी जो अन्य तैयारियां की गई है. हम लोगों को की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:बाबा विश्वनाथ बनेंगे पक्के महाल के लोगों का सुरक्षा कवच, आग की बड़ी घटनाओं में काम आएगा विश्वनाथ धाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details