उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में एक रात में तीन जगह चोरी, ग्रामीण दहशत में

By

Published : Sep 19, 2022, 10:49 PM IST

etv bharat

वाराणसी जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी होने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि चोलापुर पुलिस रात में गश्त नहीं करती है.

वाराणसीः चोलापुर थाना क्षेत्र में रविवार रात में चोरों ने जमकर उत्पात मचााय. तीन अलग-अलग स्थानों पर एक ही रात चोरी होने से ग्रामीण दहशत में है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने चोलापुर पुलिस के ऊपर गश्त न करने का आरोप लगाया है.

पहली घटना
पहला मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र का है. यहां चौकी से लगभग 800 मीटर की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तराव गांव के हाइवे रोड स्थित संतोष गुप्ता के कबाड़ी के दुकान से चोरों ने बीती रात लोहे की पुलिया, गाटर, पंखा, समेत लगभग 40 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए. चोरी की जानकारी दुकानदार को सुबह भोर में हुई.

दूसरी घटना
दूसरी घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के देईपुर प्राथमिक विद्यालय की है. यहां चोरों ने प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर रखे खाद्यान्न को उठा ले गए. चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का खिड़की को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह को सुबह विद्यालय पहुंचे तब घटना का पता चला. प्रिंसिपल ने मामले की सूचना डायल 112 पर फोन कर दी. गौरतलब है, कि मई माह में भी इसी विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर बच्चो के खेल सामग्री समेत नल के टोटी को चुरा ली थी. साथ ही विद्यालय में लगे समर्सिबल बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

पढ़ेंः वाराणसी में बच्चा चोर को पकड़कर लोगों ने धुना

तीसरी घटना
तीसरी घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव की है. यहां चोर संजय सोनकर पुत्र बबलू सोनकर के खेत में लगे ग्रिल तार को काटकर उठा ले गए. वहीं, एक ही रात चोलापुर थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर चोरी की घटना घटित होने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने चोलापुर पुलिस के ऊपर गश्त नहीं करने का आरोप लगाया है.

पढ़ेंः कानपुर में 45 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details