उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मोटर पार्ट और ट्रैक्टर गैरेज की दुकान में चोरी

By

Published : Nov 21, 2020, 6:30 PM IST

वाराणासी जनपद के कपसेठी चौराहे के पास मोटर पार्ट सहित ट्रैक्टर गैरेज की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.

दुकानों में चोरी.
दुकानों में चोरी.

वाराणासी: सेवापुरी कपसेठी स्थानीय बाजार में शनिवार की रात मोटर पार्ट और ट्रैक्टर गैरेज की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है. दुकानदारों ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच-पड़ताल की.

कपसेठी स्थानीय बाजार में मोटर पार्ट की दुकान की दीवार में पीछे से सेंध लगाकर कैश बॉक्स में रखे 20 हजार रुपये, 50 हजार का मोबिल सहित अन्य सामान उठा ले गए. वहीं, बगल में तेज बहादुर के ट्रैक्टर गैरेज की दुकान से भी लगभग पांच हजार रुपये की रिंच, पाना सहित अन्य सामान ले गए. जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने गए तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर सन्न रह गए.

दुकानदार अनिल कुमार सिंह ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. वहीं, बाजार में दुकानों में चोरी होने की घटनाओं से दुकानदार काफी भयभीत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details