उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काशी विश्वनाथ मंदिर : मंगला आरती के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन टिकट, विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगा विंडो टिकट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 5:12 PM IST

वाराणसी में अब मंगला आरती (Varanasi Mangala Aarti) के लिए ऑनलाइन टिकट ही मिलेगा. इसके लिए भी आपको इंतजार करना होगा. विंडो टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. विंडो टिकट सिर्फ विशेष परिस्थितियों में मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अगर आप मंगला आरती देखने के इच्छुक हैं तो आपको एक महीने तक अब इंतजार करना होगा. क्योंकि, दिसंबर की शुरुआत के साथ ही नए साल को लेकर बनारस में आने वाली भीड़ और अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले विशेष कार्यक्रम को लेकर बनारस में मंगला आरती के टिकट बिक चुके हैं. यह प्रक्रिया लगभग 1 महीने के लिए ही एडवांस बुकिंग के तौर पर फुल हो चुकी है. इसके बाद मंदिर ने भी अब विंडो टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि ऑन द स्पॉट विंडो टिकट की खरीदारी में गड़बड़ी की सूचना भी आई थी. टिकट महंगे बेचे जाने की सूचना के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब सिर्फ सिंगल विंडो मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय से परमिशन के बाद ही मंगला आरती के टिकट प्रोटोकॉल के तहत 24 घंटे पहले जारी हो सकेंगे, बाकी ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हैं. जो कोई लेना चाहे, वह विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट से बुक कर सकता है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग-अलग आरतियां होती हैं. इनमें सबसे प्रमुख सुबह लगभग 3:30 बजे होने वाली मंगला आरती है. इसके बाद दोपहर में होने वाली भोग आरती जो 12:30 बजे होती है. इसके बाद शाम को होने वाली सप्त ऋषि आरती, फिर श्रृंगार आरती और रात्रि में होने वाली चयन आरती बाबा विश्वनाथ की मुख्य आरतियों में से एक हैं. इन सभी आरतियों में लोगों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. खास तौर पर मंगला आरती में होने वाली भीड़ को देखते हुए टिकट की कालाबाजारी की सूचना भी मंदिर प्रशासन को मिली है.

मंदिर प्रशासन ने इसके बाद कुछ कड़े फैसले लिए हैं. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मंगला आरती का टिकट सीमित है, जो 200 की संख्या में ही ऑनलाइन बुक होता है. shrikashivishwanath.org वेबसाइट पर जाकर कोई भी मंगला आरती का टिकट बुक करवा सकता है. लेकिन, मंगला आरती समेत अन्य आरतियों के टिकट इस समय पहले से ही एडवांस बुकिंग के तहत बुक हो चुके हैं. क्योंकि, विंटर वेकेशन और श्री राम मंदिर अनुष्ठान को लेकर आने वाली भीड़ पहले से ही मंगला आरती के टिकट को लेकर काफी उत्साहित है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने कुछ कड़े निर्णय भी लिए हैं.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले प्रोटोकॉल या वीआईपी के अनुसार मंगला आरती का टिकट ऑन द स्पॉट मिल जाता था. एक दिन पहले टिकट काउंटर से टिकट लिया जाता था. लेकिन, कुछ शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब किसी भी प्रोटोकॉल के लिए 24 घंटे पहले ही सूचना देनी होगी और टिकट भी बिना मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश के जारी नहीं होगा. आदेश के बाद ही टिकट मिलेगा. इससे धांधली की संभावनाएं नहीं होगी, यानी कुल मिलाकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही मंगला आरती समेत अन्य आरतियों के टिकट उपलब्ध हो पाएंगे.

यह भी पढ़ें:भक्तों को भा रही बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती, लगातार बढ़ रही भीड़, जानिए क्या है कारण

यह भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी सरकार करेगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details