उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मजदूर बनकर आए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूट ले गए आभूषण और रुपये

By

Published : Dec 14, 2022, 6:58 PM IST

वाराणसी में मजदूर के वेश में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया (Robbery in Varanasi). बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर घर लाखों रुपये और गहने लूट लिये. इस दौरान महिला ने बेहोशी का नाटक कर बचाई जान.

Etv Bharat
Robbery in Varanasi

वाराणसीः सूबे में अपराध और आपराधियों पर पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अभियान चला रही है. लेकिन राज्य में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वाराणसी के बीएलडब्ल्यू स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी का है. यहां बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट लिये (Robbery in Varanasi).

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कॉलोनी के निवासी विनोद सिंह बीएलडब्लू में कार्यरत हैं. बुधवार को वह ड्यूटी पर गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी नीलम सिंह अकेली थी. इस दौरान सामने प्लॉट पर काम कर रहे दो मजदूर बाल्टी में पानी मांगने के बहाने आये. नीलम ने जब दरवाजा खोला तो उसमें से एक ने नीलम के सिर पर ईंट से वार कर उनके दोनों हाथ को मफलर से बांध दिये. मजदूर के वेश में आए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर उसके कान का झुमका और सोने की चेन लूट ले गए.

पीड़िता नीलम सिंह ने बताया कि उन्होंने बेहोश होने का नाटक कर बदमाशों से अपनी जान बचाई. दोनों बदमाशों ने उनके कान के सोने का झुमका और गले की चेन लूट ली और घर में भी लूटपाट किया. नीलम के मुताबिक बदमाशों ने लाखों रुपये की लूटपाट की. घटना के बाद आसपास के लोग जब तक मामले को समझते तब तक बदमाश भाग निकले. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःअमरोहा में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ इनामी बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details