उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बारिश से काशी में पानी-पानी, पार्क बने स्वीमिंग पूल

By

Published : Sep 29, 2019, 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बारिश के कहर से शहर जलमग्न हो चुका है. बारिश की तबाही ने सड़कों और पार्कों को खुद के आगोश में समा लिया है. स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.

काशी में कई पार्कों में भरा पानी.

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही फिट रहने के लिए 'फिट इंडिया' की मुहिम शुरू की हो, लेकिन इस मुहिम को काशी के नगर-निगम की वजह से ब्रेक लग गया है. यूपी सहित पूर्वांचल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं जलजमाव के कारण पार्कों का भी बुरा हाल हो गया है.

काशी में कई पार्कों में भरा पानी.

पार्क में हुआ जलजमाव

  • बारिश के कारण वाराणसी शहर पूरे तरीके से जलमग्न हो चुका है.
  • सिगरा क्षेत्र में नगर-निगम कर्यालय के सामने शहीद उद्यान पार्क सुबह के समय लोगों से भरा रहता था.
  • बारिश की वजह से यह पार्क अब पूरी तरह से स्वीमिंग पूल में तब्दील हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बीएचयू हॉस्पिटल हुआ जलमग्न, मरीजों को रही परेशानी

  • पार्क में पानी इतना लग गया है कि समझ में नहीं आ रहा है कि यहां पार्क है या पहले से कोई तलाब है.
  • बच्चों के झूले और व्यायाम करने के स्थान पूरी तरह से डूब चुके हैं.
  • हाई अलर्ट के कारण विभिन्न स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details