उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजघाट पर बनेगा ओपन थिएटर, पर्यटकों के लिए होंगे विशेष इंतजाम

By

Published : Dec 5, 2020, 5:54 PM IST

स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के गंगा किनारे राजघाट पर ओपन थिएटर का निर्माण कराया जाएगा. आशा जताई जा रही है कि इससे जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस पर करीब 27 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यहां सैलानियों के मनोरंजन के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएंगी.

गंगा किनारे राजघाट पर बनेगा ओपन थिएटर
गंगा किनारे राजघाट पर बनेगा ओपन थिएटर

वाराणसी:स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजघाट पर ओपन थिएटर बनाया जाएगा. इस योजना में लगभग 27 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. इस योजना का टेंडर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन को मिला है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये गंगा किनारे राजघाट पर ओपन थिएटर बनाया जाएगा. इस थिएटर में लगभग 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही पार्क बनाने की भी योजना है. प्रस्तावित ओपन पार्क में पाथ-वे के जरिए लोग गंगा का नजारा देख सकेंगे. एनसीबी के साथ हुए समझौते के अनुसार, दिसंबर 2021 तक इस ओपन थियेटर और पार्क का निर्माण पूरा होना है. संभावना है कि अगले माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगाॉ.

सैलानियों को मिलेंगी सुविधाएं
ओपन थिएटर के रूप में सांस्कृतिक आयोजनों को एक बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा. बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल की तरह ही इस ओपन थिएटर में भी पत्थरों की सीढ़ियां बनेंगी. साथ ही गंगा नदी की ओर एक मंच बनाया जाएगा. बता दें कि इसी घाट से पीएम मोदी ने वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव की शुभारंभ किया था.

घाट से हटेंगी अस्थायी दुकानें

इस योजना के तहत घाट के किनारे अस्थायी दुकानों को हटाकर वहां स्टॉल बनाई जाएंगीं. ये स्थानीय दुकानदारों को ही आवंटित की जाएंगी. इन स्टॉल्स को बनाने में चुनार के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. इस स्थल पर ओपन थिएटर बनने से राजघाट से लगभग आधा किलोमीटर का इलाका पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा. यहां सैलानियों को आकर्षित करने लिए व्यवस्था होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details