उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Omprakash Rajbhar ने तीसरे मोर्चे को लेकर कही बड़ी बात, स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव पर भी बोला हमला

By

Published : Feb 13, 2023, 6:58 PM IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के लिए कहा कि जब वह चार बार मंत्री रहे तब उनको रामचरितमानस की चौपाइयां गलत नजर नहीं आईं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मुख्यमंत्री रहते ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया. अब वे खुद को शूद्र बता रहे हैं.

Etv Bharat
वाराणसी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.

वाराणसी में मीडिया से बात करते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर वाराणसी जनपद के सारनाथ में मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. कहा कि चार बार मंत्री होने पर उनको रामचरितमानस की चौपाई में परिवर्तन की बात नहीं समझ में आई. भाजपा में मंत्री बनकर राम-राम का जाप करके बेटी को सांसद बना दिया, तब कोई कमी नजर नहीं आई और अब उन्हें रामचरितमानस की चौपाई में कमी नजर आ रही है.

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि वह अपने आपको शूद्र बनाने का काम कर रहे हैं. उनके शासनकाल में ओबीसी की कुछ जातियों को 27% आरक्षण मिल रहा था. जिसको लेकर कोर्ट द्वारा उनको आदेश किया गया था कि सभी जातियों का इसका फायदा मिले तो अखिलेश यादव ने इस पर कोई कार्य नहीं किया. अब वह अपने आप को शूद्र बताने का काम कर रहे हैं.

वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार की अगुवाई में गठित होने वाले तीसरे मोर्चे के विषय पर तंज कसा. कहा कि कई दिनों से वह तीसरे मोर्चे की बात सुन रहे हैं. सभी पार्टियां अपने स्तर से तैयारियां कर रही हैं. लगता है कि चुनाव के बाद ही तीसरे मोर्चे का गठन होगा. अखिलेश यादव द्वारा हनुमान मंदिर दर्शन करने के सवाल पर कहा कि वो अपने आप को शूद्र बताते हैं और मन्दिर जाने की बात करते हैं. वो कैसे मंदिर जा सकते है.

G20 सम्मेलन पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विकास सभी पार्टियां करना चाहती हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में भी इन्वेस्टर समिट हुआ था. यही काम सपा एवं बसपा के भी कार्यकाल में किया गया है. सभी पार्टियां जीतने के बाद विकास के कार्य करती हैं. कोई ऐसी पार्टी हो ही नहीं सकती, जो जीतने के बाद कहेगी कि हम विनाश का कार्य करेंगे.

वाराणसी के सारनाथ स्थित पारी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा राष्ट्र, समाज, संस्कृति और सभ्यता की लड़ाई लड़ने वाले महान योद्धा श्रावस्ती नरेश चक्रवर्ती सम्राट राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, विशिष्ट अतिथि-डॉ.अरविंद राजभर पूर्व राज्यमंत्री व सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव रहे.

ये भी पढ़ेंः यूपी में लग्जरी कारों की होती थी ऑन डिमांड चोरी, बिहार से डिमांड आने के बाद तलाशी जाती थी कार, फिर होती थी चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details