उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

2022 में भाजपा को सत्ता से करूंगा बेदखल, कोई रोक नहीं सकताः ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Aug 7, 2021, 6:11 PM IST

ओमप्रकाश राजभर, अध्यक्ष-सुभासपा.

वाराणसी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि 2022 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करूंगा, इसे कोई रोक नहीं सकता.

वाराणसीःजिले के दौरे पर शनिवार को पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर लगने वाले राजनीतिक अटकलों पर कहा कि शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि आज भी मैं चैलेंज के साथ कहता हूं कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करूंगा. इसको कोई नहीं रोक सकता है. जिन लोगों को भाजपा को हराना है वो हमारे साथ आएं. सपा, बसपा या फिर कांग्रेस सभी का भागीदारी संकल्प मोर्चा में स्वागत है.

ओमप्रकाश राजभर, अध्यक्ष-सुभासपा.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा इतना मजबूत मोर्चा है कि लोगों को दिख रहा है कि इसी मोर्चे के पास वोट है. इस वोट के लेकर लोग परेशान है और कोई बात नही है. उन्होंने कहा कि शिष्टाचार मुलाकात तो किसी से भी हो सकती है. स्वतंत्र देव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, इस आधार पर लोग चर्चा करते हैं. स्वतंत्र देव से ये मेरी चौथी मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि पहले एक साथ हम लोग रहते थे, वो भी मिनिस्टर थे हम भी मिनिस्टर थे. एक साथ उठना बैठना था, इसलिए संबंध हैं और आते-जाते हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि लोगों को भ्रम हो गया कि वह बीजेपी के साथ जा रहे है. जैसे हाथी के दो दांत होते हैं, एक खाने के और दूसरा दिखाने के लिए, उसी तरह 27 अक्टूबर 2021 को दिखेगा. उन्होंने असुदुद्दीन ओवैसी के पार्टी प्रवक्ता के बयान को लेकर कहा कि उनका बयान है हम किसी को जबरी बांधकर नहीं रख सकते है. ओवैसी से मेरी बात हुई है वो हमारे साथ है और साथ रहेंगे.सबलोग ओम प्रकाश राजभर के पीछे भाग रहे हैं.

शिवपाल यादव के सपा के साथ जाने को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि क्या दिक्कत है. जाएंगे तो हमसे पूछ के जाएंगे. जिसको भी कहीं जाना होगा हमसे पूछ के जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले चुनाव में जनता को क्या जवाब देगी? उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर नहीं रही है, घरेलू बिजली का बिल माफ नहीं कर रही है. वहीं, गरीबों का निशुल्क इलाज नहीं हो रहा है, तो बीजेपी कर क्या रही है.

इसे भी पढ़ें-UP Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर, बदल सकते हैं समीकरण

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के 400 सीटों पर जीत के बयान पर कहा कि ये उनका विषय है, हम कहां मना कर रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा 300 सीटें, बसपा और बीजेपी जीत रही थीं. हम बीजेपी के साथ थे तो बीजेपी जीत गई. अखिलेश बताएं पिछली बार 300 सीटें जीत रहे थे तो 48 सीटों पर कैसे आ गए और बसपा 19 सीटों पर आ गई. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर एक ऐसा फैक्टर है, जिधर रहेंगे उधर सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details