उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अभिशाप बन रहा मोटापा, वाराणसी में 22 फीसदी से ज्यादा महिलाएं प्रभावित

By

Published : Jan 3, 2023, 12:38 PM IST

मोटापा महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए हानिकारक है. इससे कई तरह की बीमारियां होने का डर रहता है. डॉ. ज्योति ठाकुर ने मोटापा कम करने के उपाए बताए हैं. पढ़िए क्या हैं वो उपाए.

अभिशाप बन रहा मोटापा
अभिशाप बन रहा मोटापा

वाराणसी:मोटापा से महिला व पुरुष दोनों में कई परेशानियां होती हैं. इससे जहां ब्लड प्रेशर और जाड़े में हार्टअटैक का खतरा बढ़ता है. वहीं, महिलाओं को अनियमित मासिक, गर्भपात और बांझपन जैसी समस्या से भी जूझना पड़ता है. यह कहना है पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय स्थित एमसीएच विंग की डॉ. ज्योति ठाकुर का. डॉ. ज्योति कहती हैं कि महिलाओं के शरीर में वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण होता है हार्मोन असंतुलन. इससे महिलाओं के शरीर में कोलेस्ट्रोल का लेवल अधिक होने लगता है. इस कारण वह मोटापाग्रस्त हो जाती हैं.

मोटापा सेहत के लिए घातक, लापरवाही जान पर बढ़ा रही खतरा

इसके अलावा आजकल महिलाएं जंकफूड का सेवन करना अधिक पसंद करती हैं. इस कारण भी उनके शरीर का वजन बढ़ने लगता है. उनकी सेहत भी धीरे-धीरे खराब होने लग जाती है. उन्होंने बताया कि आजकल थायराइड से भी मोटापे बढ़ने के मामले दिख रहे हैं. इस मोटापे से महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर होता है. जो दिल का दौरा पड़ने में काफी सहायक होता है. मोटापा मासिक चक्र को भी प्रभावित करता है. इससे गर्भधारण के पहले और बाद में कई समस्याएं होती हैं. मोटापे से कई बार तो समय से पहले प्रसव का खतरा और बांझपन की समस्या भी हो जाती है.

मोटापा कम करने के उपाय

डॉ. ज्योति कहती हैं कि मोटापा कम करने के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए. भोजन पेट भर कर नहीं, बल्कि नियमित अंतराल पर थोड़ा-थोड़ा करना चाहिए. आहार में ताजे फलों और सब्जियां, अंकुरित अनाज और गर्म दूध का सेवन करना चाहिए. सुबह उठते ही नीबू के साथ एक या दो गिलास गुनगुना पानी पीना चाहिए. इससे मेटाबॉलिक सिस्टम सही से काम करने में मदद मिलेगी. 24 घंटे में कम से कम 15 मिनट कोई ऐसी कसरत जरूर करनी चाहिए, जिससे पसीना निकले. इसके साथ ही ज्यादा मसालेदार और मीठे आहारों के सेवन से बचना चाहिए. मोटापा बढ़ाने में चीनी का काफी हाथ होता है. मक्खन, मलाई या पनीर आदि के अधिक सेवन से बचना चाहिए.

वाराणसी में महिलाएं हो रही मोटापे का ज्यादा शिकार

उन्होंने बताया कि नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस) 5 के अनुसार, वाराणसी में मोटापे की शिकार महिलाओं की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2015-16 में एनएफएचएस 4 की रिपोर्ट में यह जहां 18.1 थी, वहीं 2020-21 में आई एनएफएचएस 5 की रिपोर्ट में 22.6 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर अस्पताल में जल्द नियुक्त होंगे एक और न्यूरो सर्जन, अंतिम चरण में प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details