उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: अवैध कब्जे को लेकर निगम प्रसाशन सख्त, हटेगा तालाबों से कब्जा

By

Published : Oct 20, 2020, 9:41 AM IST

यूपी के वाराणसी जिले में नगर निगम सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. इसके तहत नगर आयुक्त गौरांग राठी ने राजस्व विभाग का औचक निरीक्षण किया.

अवैध कब्जे को लेकर निगम प्रसाशन सख्त
अवैध कब्जे को लेकर निगम प्रसाशन सख्त

वाराणसी:जिले में नगर निगम की जमीन पर विभिन्न स्थानों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त हो चुका है. नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस पर कड़ा रुख दिखाते हुए सोमवार को राजस्व विभाग का औचक निरीक्षण किया. साथ ही नजूल की जमीन पर कब्जे की फाइलें तलब की. इसमें सर्वाधिक फोकस नदेसर तालाब से सटी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर है.

राजस्व विभाग के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने फाइलों की जानकारी ली और यह जानने का प्रयास किया कि कर्मचारी कितने अपडेट हैं. अवैध कब्जे वाली कई फाइलों को खंगालने के बाद उन्होंने नदेसर तालाब की फाइल मंगवाई और एक एक पन्ने को गौर से देखा.

इस दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने संबंधित अधिकारियों से पूछा कि कितना एरिया है और कितने पर कब्जा है. काफी पुराने इस तालाब का सुंदरीकरण हो रहा है. इसके चारों ओर अवैध कब्जा है.

शहर के 63 तालाबों का होगा सुंदरीकरण

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगरीय सीमा में आने वाले 63 तालाबों का सुंदरीकरण होना है. इसके तहत कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हाई लेवल कमेटी का भी गठन कर दिया है और यह कमेटी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है.

विकास प्राधिकरण को 9 तालाबों को सवारने की जिम्मेदारी

वाराणसी विकास प्राधिकरण को भी तालाबों के सुंदरीकरण के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत विकास प्राधिकरण को कुल 9 तालाबों के सुंदरीकरण का जिम्मा सौंपा गया है. इनमें पांच तालाबों का काम अंतिम चरण में है, जबकि बाकी में पानी भरे होने के कारण अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details