उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना के साथ ही अब कुपोषण से भी लड़ी जाएगी जंग, काशी में शुरू हो रही बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग

By

Published : Feb 13, 2022, 12:24 PM IST

कोरोना संक्रमण की भयावहता ने बच्चों के कुपोषण से जंग लड़ने की प्रक्रिया को धीमा कर दिया था. लेकिन सक्रमण की धीमी रफ्तार ने पुनः कुपोषण के खिलाफ हुंकार भरने की प्रकिया को शुरू कर दिया है. जिसके बाद सीएमओ के निर्देश पर एक बार फिर जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत व बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू की गई है.

Varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग  4D screening of children  children screening in Varanasi  Malnutrition will also be fought  fought with Corona  कोरोना संक्रमण  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  आंगनबाड़ी केंद्र बंद  पोषण पुर्नवास केन्द्र  पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय  चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके गुप्ता  डिफिसिएंसीज यानी पोषाहार
Varanasi varanasi latest news etv bharat up news बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग 4D screening of children children screening in Varanasi Malnutrition will also be fought fought with Corona कोरोना संक्रमण राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र बंद पोषण पुर्नवास केन्द्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके गुप्ता डिफिसिएंसीज यानी पोषाहार

वाराणसी:कोरोना संक्रमण की भयावहता ने बच्चों के कुपोषण से जंग लड़ने की प्रक्रिया को धीमा कर दिया था. लेकिन सक्रमण की धीमी रफ्तार ने पुनः कुपोषण के खिलाफ हुंकार भरने की प्रकिया को शुरू कर दिया है. जिसके बाद सीएमओ के निर्देश पर एक बार फिर जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत व बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू की गई है. इसके तहत जनपद के आठ ब्लॉकों में आरबीएसके की 16 टीमें, ग्रामीण स्तर पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगी.

जिले में बच्चों की पुनः शुरू हो रही 4-डी स्क्रीनिंग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से आरबीएसके के तहत बच्चों के लिए चल रही '4-डी स्क्रीनिंग' और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का काम बाधित था, लेकिन अब धीरे-धीरे सेवाएं पटरी पर लौट रही हैं.

इसे भी पढ़ें - वाराणसी में गंगा का पानी हुआ काला, जल निगम की तकनीकी टीम करेगी जांच

कक्षा नौ से ऊपर के स्कूल भी खुल चुके हैं. लिहाजा स्क्रीनिंग पुनः शुरू की रही हैं. स्क्रीनिंग में यदि कोई 5 वर्ष से कम का बच्चा कुपोषित मिलता है तो उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर के एमसीएच विंग में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराया जाएगा.साथ ही 4-डी श्रेणी में आने वाली बीमारियों से पीड़ित बच्चों को उपचार उपलब्ध होगा.

यह बीमारियां 4-डी श्रेणी में हैं शामिल

बता दें कि बच्चों की सभी तीस प्रकार की बीमारियों को चार मूल श्रेणियों में बांटा गया है.इन श्रेणियों को 4-डी का नाम दिया गया है. इस 4-डी में पहला है डिफिसिएंसीज यानी पोषाहार में कमी की वजह से होने वाली बीमारियां, दूसरा, डिसीज यानी बच्चों की सामान्य बीमारियां, तीसरा डिफेक्ट यानी जन्मजात विकृतियों से उत्पन्न रोग एवं चौथा डेवलपमेंटल डिसीज यानी विकास में कमी वाले रोग शामिल हैं.

आरबीएसके के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके गुप्ता ने बताया कि आरबीएसके में शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों का 4 डी के अन्तर्गत आने वाली बीमारियों का समुचित इलाज कराया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details