उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किन्नर समाज ने अखिलेश यादव को सीएम बनने की दी दुआएं

By

Published : Nov 22, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 11:02 AM IST

मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में किन्नर समाज द्वारा सलमान चौधरी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया से बात करते हुए सलमान चौधरी ने कहा कि हमारी दुआएं हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बने.

पार्टी ज्वाइन कर करेंगी प्रचार
पार्टी ज्वाइन कर करेंगी प्रचार

वाराणसी: प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र में किन्नर समाज द्वारा अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की दुआएं दी है. किन्नर समाज के लोगों का कहना है देश में बहुत सी पार्टियां है किसी ने किन्नर समाज के हित के बारे में नही सोचा है. अखिलेश यादव ने बुला कर हम लोगों से बात की, हमारी समस्याओं को सुना जिससे हम लोग पार्टी की सदस्यता जॉइन की है. हम लोगों को किन्नर समाज के उत्थान के लिए किन्नर आयोग की बनाने की बात भी हुई है. जिस पर अखिलेश यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार बनने के बाद किन्नर आयोग का गठन करेंगे.



मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में किन्नर समाज द्वारा सलमान चौधरी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया से बात करते हुए सलमान चौधरी ने कहा कि हमारी दुआएं हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बने. सलमान चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार के अनुसार किन्नर समाज के डेढ़ लाख लोग हैं. जो इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करेंगे, इसके लिए हम लोग प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी जाएंगे.

पार्टी ज्वाइन कर करेंगी प्रचार


यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत, जुटने लगी भीड़

सलमान चौधरी ने बताया कि किन्नर समाज की किसी पार्टी ने बात नहीं की, न ही उनके उत्थान के विषय में कोई कदम उठाया गया. कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है. बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी भी किन्नरों के विषय में कभी बात नहीं की. कोरोना के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए अनाज एवं सहयोग किया पर किन्नर समाज के विषय में न तो प्रधानमंत्री कोई कदम उठाएं न ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कदम उठाए.

किन्नरों के हित के लिए अखिलेश यादव आगे आए हैं. इसलिए हम लोग इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री भारी मतों से बनाएंगे. सलमान चौधरी ने बताया कि अभी हम लोग 10 की संख्या में लखनऊ में सदस्यता ग्रहण किए हैं. आने वाले समय में एक हजार की संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बुला कर सदस्यता ग्रहण की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 22, 2021, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details