उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर की वैकेंसी, वॉक इन इंटरव्यू 19 सितंबर को

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 7:47 AM IST

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में गेस्ट लेक्चरर की वैकेंसी के लिए इंटरव्यू 19 सितबंर को होगा.

Etv Bharat
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेस्ट लेक्चरर की वैकेंसी गेस्ट लेक्चरर की वैकेंसी के लिए इंटरव्यू कुलसचिव राकेश कुमार Sampurnanand Sanskrit University

वाराणसी:अगर आप वाराणसी में लेक्चरर की जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तारीख जारी कर दी है. जो लोग विभिन्न विषयों के गेस्ट लेक्चरर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन इसके बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही वॉक इन इंटरव्यू (Interview for vacancy of guest lecturer) के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय स्थित कुलपति कार्यालय में बुलाया गया है.

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ssvv.in पर सारी जानकारियां उपलब्ध हैं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने इस विषय में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गेस्ट लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस पद पर आवेदन करने के साथ ही अभ्यर्थियों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए विश्वविद्यालय आना होगा. 19 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू की डेट दी गई है.

इन विषयों के लिए लेक्चरर्स का होगा सेलेक्शन: कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में 5 विभागों के 9 विषयों के लिए पदों को निर्धारित किया गया है. जिन विषयों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं वे ज्योतिष, न्याय वैशेषिक, पाली, प्राचीन इतिहास, प्राचीन इतिहास और एपिग्राफी, शिक्षाशास्त्र, भाषा, विज्ञान, जर्मन, रूसी और हिंदी विषय हैं. इन्हीं विषयों के लिए लेक्चरर्स का सेलेक्शन किया जाना है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लेक्चरर्स का एक पैनल तैयार किया जा रहा है. इसी के लिए लेक्चरर की भर्तियां की जा रहीं हैं. कुलपति कार्यालय में सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तारीख पर आना होगा.

एक लेक्चरर को 15 हजार रुपये मासिक वेतन!:कुलसचिव ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह 11 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय स्थित कुलपति कार्यालय में बुलाया गया है. अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को भरकर साथ में डॉक्यूमेंट्स भी अपने साथ में लाएं. सुबह 11:30 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. चयनित अभ्यर्थियों को एक लेक्चर के लिए 400 रुपए दिए जाएंगे. एक लेक्चरर को महीने में अधिकतम 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस पोस्ट के लिए रिटायर्ड टीचर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details