उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

BHU की खोज में खुलासा, गुप्तकाल में पूजे जाने वाले शिवलिंग और फूलों के कारोबार के प्रमाण मिले

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 8:31 AM IST

BHU ने गुप्तकाल को लेकर खास खोज की है. इसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

बीएचयू ने गुप्तकाल को लेकर की अहम खोज.

काशीःकाशी में इस वक्त ASI ज्ञानवापी में मंदिर होने के प्रमाण तलाश रही है. वहीं, बीएचयू का पुरातात्विक विभाग वाराणसी समेत आसपास के क्षत्रों व पूर्वी उत्तर प्रदेश में खोदाई कर शिवलिंग और उसके पूजा पद्दति का तलाश कर रहा है, जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. विभाग द्वारा किए जा रहे शोध में अब तक दर्जनों शिवलिंग और बनारस में 500 ईसा पूर्व फूलों के कारोबार से रहस्य का पर्दा उठा है. बीएचयू के इस शोध में काशी की महत्वपूर्ण भूमिका के तथ्य सामने आए हैं. यह शोध कार्य दो साल में पूरा कर लिया जाएगा.

एक नजर.
वाराणसी भगवान शिव की नगरी कही जाती है. काशी शिव की नगरी है इसके कई प्रमाण मौजूद हैं, जो आपको ग्रंथों और पुराणों में भी मिल जाएंगे मगर एक ऐसा शोध सामने आया है, जिसमें यह तथ्य और मजबूत होता है कि काशी में भगवान शिव की पूजा-अर्चना किस तरह के की जाती थी. इस शोध में गुप्तकाल के शिवलिंग मिले हैं, जिनमें अलग-अलग कलाकृतियां उकेरी गई हैं. इसके साथ ही उस समय में भी वाराणसी में हो रहे फूलों के कारोबार के बारे में भी पता चला है, जब फूलों को मंदिरों तक पहुंचाने के लिए एक पुष्प गृह हुआ करता था. इस शोध में कई रहस्य से पर्दा उठा है.
काशी में मिले थे गुप्तकाल के अवशेष.
शिवलिंग को कालबद्ध करने का किया जा रहा काम प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो. एके सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देशन में और शोधार्थियों के निर्देशन में शोध कार्य चल रहा है. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासकर बनारस और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पुरातात्विक स्थलों की पहचान और उसके साथ ही साथ वहां पर मिले शिवलिंग की खोज करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ उन शिवलिंग को कालबद्ध करने का काम किया जा रहा है. इसमें पता लगाया जा रहा है कि यह शिवलिंग किस काल के हैं और उनकी परंपरा क्या है. हम यह भी देख रहे हैं कि किस काल में सबसे अधिक शिवलिंग बनाए गए हैं.

भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी में बड़े पैमाने पर मिले शिवलिंग
उन्होंने बताया कि हम यह भी शोध कर रहे हैं कि वह कौन सा काल था जिसमें बड़ी संख्या में शिवलिंग बनाकर बनारस के आसपास के क्षेत्रों में उनकी पूजा होती थी. इनसे संबंधित अन्य कई चीजों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी में काफी बड़े पैमाने पर शिवलिंग का पता लगाया गया है. उसमें से एक स्थान है भोरकला. वहां से हमें मिट्टी की बनी हुई एक मोहर मिली है, जिसपर पुष्प गृह के मालिक जय स्वामी का नाम लिखा हुआ है. वह आसपास के खेतों से फूलों को इकट्ठा करता था. यह गुप्तकाल के समय की मोहर है.

गुप्तकाल में काशी थी महत्वपूर्ण शिव नगरी
प्रो. एके सिंह ने बताया कि लगभग 300 ई. से लेकर 500 ई. के बीच में यह काम किया जाता था. इसमे जय स्वामी फूलों को संग्रहित करता था और वहां से वाराणसी में मंदिरों को फूल भेजा था. इसका हमें प्रमाण मिला है. हमें अभी तक गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल यानी पूर्वमध्यकाल के पहले सबसे अधिक बनारस और उसके आसपास के क्षेत्र में बने हैं. कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां 10 से 15 की संख्या में हमें शिवलिंग मिले हैं. इसे लेकर हमें अपना शोध कार्य 2 साल के अंदर पूरा करना है. इस कार्य में जो हमें प्रमाण मिले हैं उससे यह पता चलता है कि गुप्त और गुप्तोत्तर काल में काशी एक महत्वपूर्ण शिव नगरी थी.

फूलों की खेती होने के मिले प्रमाण
वाराणसी में हो रही फूलों की खेती के प्रमाण भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि आज काशी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फूलों की खेती होती है. भोरकला में हमें एक पुष्प गृह के मालिक जय स्वामी का नाम और उनके फूलों के संग्रह करने का उल्लेख मिला है. वहां पर आज भी वर्तमान में बड़े पैमाने पर गेंदे का फूल उगाया जाता है. वाराणसी में फूलों की खेती का काम गुप्तकाल में इसका प्रारंभ हुआ होगा. तब से लेकर आज तक वाराणसी में फूल मंडी में फूलों की बिक्री का काम होता है. यहां से मंदिरों में भेजा जाता है.

गुप्तकाल था स्वर्ण युग
प्रो. एके सिंह ने उस समय को स्वर्ण युग बताया है. उन्होंने कहा कि गुप्तकाल एक ऐसा काल है जिसे स्वर्णयुग माना जाता है. न केवल आर्थिक आधार पर बल्कि धार्मिक आधार पर भी गुप्तकाल एक महत्वपूर्ण काल था. उस काल में लोगों में धार्मिकता बहुत थी. शिव के प्रति लोगों का प्रेम आज भी दिखता है. हमने शोध में पाया है उस कालखंड में भी भगवान शिव के प्रति लोगों का कितना प्रेम था. हमें खोदाई में अबतक सैकड़ों शिवलिंग मिल चुके हैं. फूलों की खेती भी इस बात का प्रमाण है उस समय लोग कितने धार्मिक थे और पुष्प गृह के माध्यम से मंदिरों पर फूलों को भेजा जाता था.





ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता

ये भी पढ़ेंःHate Speech Case : झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक किशोरी से कर रहा था रेप, गर्भवती होने खिलाई दवाई तो खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details