उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Olympic Games Tokyo 2020 : स्वागत है मेरे लाल...और छलक उठी मां-बेटे की आंखें

By

Published : Aug 11, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:32 PM IST

ओलंपिक (Olympic Games Tokyo) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने 45 साल का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. वाराणसी के ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay) भी हॉकी टीम में शामिल थे. अपने घर लौटने पर ललित का शानदार स्वागत किया गया. जब इतने दिनों के बाद मां-बेटे मिले तो दोनों की आंखें नम थी.

काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी : टोक्यो ओलंपिक (Olympic Games Tokyo) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने पदक हासिल कर पूरे देश को जीत का तोहफा दिया. अब जब टीम के खिलाड़ी अपने वतन लौट चुके हैं तो अलग-अलग शहरों में रहने वाले खिलाड़ी अपने घर की तरफ भी जा रहे हैं. इंडियन हॉकी टीम में फॉरवर्ड प्लेयर बनारस के ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay) भी अपने शहर पहुंचे. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर पहुंचने के साथ ही उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

एयरपोर्ट से ललित का काफिला सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) दर्शन के लिए गया, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किये. इससे पहले एयरपोर्ट से अपने घर तक के लगभग 12 किलोमीटर की दूरी को तय करने में ललित को डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया. ललित का काफिला जब अपने घर पहुंचा तो वहां मौजूद मां रीता देवी और बहनों की आंखों से आंसू निकलने लगे. इस भावुक पल के दौरान ललित की आंखें भी छलक आईं. इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयीं.

स्वागत है मेरे लाल...


दरअसल इंडियन हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने इस बार ओलंपिक में कमाल कर दिया और 45 सालों बाद कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रही. इसके बाद टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के खेल के प्रति पूरा देश काफी उत्साहित नजर आया. इंडियन हॉकी टीम में बनारस के शिवपुर स्थित भगतपुर गांव के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय भी शामिल रहे. ललित के माता-पिता समेत उनका पूरा परिवार कई दिनों से स्वागत की तैयारियां कर रहा था. अब जब ललित के आने का वक्त हुआ तब मां रीता देवी, बहन जानवी और अंजलि के साथ ही घर के अन्य सदस्य मेन रोड पर खड़े होकर ललित का इंतजार कर रहे थे.


एयरपोर्ट से निकलने के बाद ललित जैसे ही घर पहुंचे, वैसे ही अपने बेटे को देखकर उनकी मां की आंखों से आंसू निकलने लगे. ललित ने इस दौरान कहा कि वह यह अनमोल पल कभी नहीं भूल पाएंगे. ललित ने अपने खेल और अपनी टीम के साथ हर उस शख्स का धन्यवाद किया जिसने उनके यहां तक के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ही को धन्यवाद देते हुए हर किसी का धन्यवाद दिया जिसने उसको यहां तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिलहाल ललित के स्वागत के लिए आज पूरा शहर उमड़ा हुआ है हर कोई बनारस लौटे अपने इस स्टार का स्वागत अपने अंदाज में कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - Olympian प्रियंका गोस्वामी का मेरठ में जोरदार स्वागत, कहा- अगले Olympics की तैयारी में जुटूंगी

Last Updated : Aug 11, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details