वाराणसी: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन वाराणसी के 3 दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम 5 बजे पहुंची हैं. वाराणसी में यह उनका यह उनका पहला और निजी दौरा है. यहां वह काशी की खूबसूरती को देखेंगी.
अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बुधवार को ही वाराणसी पहुंच चुके थे. बुधवार को ही उन्होंने एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की थी. पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी हिलेरी क्लिंटन काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने जाएंगी. इसके अलावा सारनाथ और रामनगर का भी भ्रमण करेंगी. जहां दशाश्वमेध घाट पर हिलेरी क्लिंटन के आगमन को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए गुरुवार की सुबह से ही जांच पड़ताल करने के साथ ही वाहनों को उस ओर जाने से रोका जा रहा था.
शाम लगभग 5 बजे हिलेरी क्लिंटन का विशेष विमान बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां सिक्योरिटी टीम के 6 सदस्यों के साथ वह प्रॉपर सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट पर उतरी. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का वेलकम किया. इसके बाद वह बृजरमा पैलेस के लिए रवाना हुई. वाराणसी के गंगा किनारे बसे इस बृजरामा पैलेस में वह 3 दिनों तक रहेंगी. वाराणसी के जिलाधिकारी यश राज लिंगम का कहना है कि अभी उनके दौरे को लेकर पूरी तरह से जानकारी साझा नहीं की जा सकती है. फिलहाल वह विश्वनाथ धाम जाने के साथ ही गंगा आरती देखने भी जाएंगी. इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री गंगा की लहरों पर गंगा घाटों की खूबसूरती को देखेंगी.