उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीएचयू में छात्रों के दो गुट भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 29, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:52 PM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
बीएचयू के दो छात्र गुटों के बीच मारपीट

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के छात्रों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है. वीडियो में देर रात विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गई. जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया.

बीएचयू के दो छात्र गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एमबीबीएस के भावी डॉक्टरों के लिए अलेक्जेंडर यूथ फेस्ट कार्यक्रम (Alexander Youth Fest Program) का आयोजन किया जा रहा था. जिसके तहत स्वतंत्रता भवन में बुधवार को गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में देर रात किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल भी हो गया. देर रात में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फेमस सिंगर गजेंद्र वर्मा के कार्य्रकम में हुई मारपीट
बता दें कि ये मारपीट फेमस सिंगर गजेंद्र वर्मा (famous singer gajendra verma) के परफॉर्मेंस के दौरान हुआ. जिसमें सोशल साइंस और एमबीबीएस के छात्र शामिल थे. इस मारपीट में 4 से 5 छात्रों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने केवल एक ही छात्र के घायल होने की पुष्टि की है. बवाल के बाद देर रात कार्यक्रम को स्थगित करा दिया गया.
यह भी पढ़ें-BHU छात्रों का धरना समाप्त, सहमति के बाद 21 सितंबर की परीक्षा टली


इस मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सोशल साइंस के शोध छात्र सत्यनारायण सिंह ने लंका थाने में तहरीर देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है. उसने बताया कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ फेस्ट में शामिल होने गया था. जहां 10 से 20 लड़के नशे में धुत होकर वहां लड़कियों के साथ बदतमीजी कर रहे थे. इस वजह से वहां कुछ छात्रों से उनका विवाद हो गया. शोध छात्र ने बताया कि जब विवाद बढ़ गया तो इसमें हम सब छात्र बीच बचाव के लिए गए. बीच बचाव के दौरान नशे में धुत छात्रों ने हॉकी और डंडे से प्रहार करना शुरु कर दिया. जिसमें काफी लोगों को चोट आयी हैं.

यह भी पढ़ें- सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, वाराणसी से सूरत के बीच स्पेशल मालवाहक ट्रेन चलेगी

Last Updated :Sep 29, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details