उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काशी विश्वनाथ धाम में दीपावली की दिखी अद्भुत छटा, देखें तस्वीरें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 10:52 PM IST

पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान शिव की नगरी काशी में (Diwali in Kashi) भी दीपावली की भव्यता देखने को मिली. गर्भ गृह में बाबा का दीपकों से श्रृंगार (Decoration of Kashi Vishwanath with lamp) किया गया. वहीं, पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया.

दीपावली पर बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार
दीपावली पर बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार

विश्वनाध धाम में 100 साल बाद मां अन्नापूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा की गई

वाराणसी:दीपावली पर अयोध्या नगरी राम मय हो गई. तो वहीं भगवान शिव की नगरी काशी अन्न की दात्री माता अन्नपूर्णा के भक्ति में सराबोर है. एक तरफ जहां अन्नपूर्णा मंदिर मठ में 5 दिनों तक होने वाली मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के साथ खजाने का वितरण भी भक्तों में किया जा रहा है. धनतेरस से प्रसाद के रूप में खजाना लेने के लिए लाखों भक्तो की भीड़ उमड़ी रही है.

मां अन्नापूर्णा के दरबार में दीपावली पर दीये जलाए गए

पहले, दूसरे और तीसरे दिन मिलाकर रविवार शाम 5:30 बजे तक 5 लाख से ज्यादा लोग मां अन्नपूर्णा के दर्शन और प्रसाद पाकर निहाल दिखे. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगमता के लिए योगी सरकार ने विश्वनाथ धाम में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ ही पूरे धाम की आकर्षक सजावट कराई गई. 10 नवंबर से 5 दिनों तक दर्शन और प्रसाद पाने का क्रम चल रहा है. भगवान शिव की नगरी काशी को अन्न क्षेत्र भी कहा जाता है.

मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के भक्तों की भीड़ उमड़ी

भगवान शंकर ने काशी में मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसलिए काशी में धनतेरस के समय मां अन्नपूर्णा के दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है. काशी से गायब हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से लगभग सौ साल बाद लाकर काशी विश्वनाथ धाम में प्राण प्रतिष्ठा की गई. अब मूर्ति श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बन गई है.

दीपावली में दीयों की रोशनी से जमगम विश्वनाथ धाम

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि धनतेरस से शुरू हुए मां अन्नपूर्णा के दरबार से अन्न व धन वितरण का सिलसिला 14 नवंबर तक चलता रहेगा. पहले दिन लगभग 1 लाख 58 हज़ार, दूसरे दिन 1 लाख 51 हज़ार और तीसरे दिन 1 लाख 46 हज़ार 614 श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा के दर्शन करके विशेष प्रसाद के रूप में अन्न व धन प्राप्त कर चुके हैं.

बाबा विश्वनाथ का दीपावली पर भव्य श्रृंगार
बाबा विश्वनाथ परिसर जले दीप

दीपावली के मौके पर विश्वनाथ धाम में दीपकों की भव्य सजावट की गई. पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया. बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में भी दीपकों से बाबा विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया. दीपावली का पर्व काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया है.

काशी में दीपावली बड़े ही भव्य तरीके से मनाई गई

यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं ने की प्रभु श्रीराम की आरती, बोलीं- हम धर्म बदल सकते हैं पूर्वज नहीं

यह भी पढ़ें: देश भर में दिवाली की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Last Updated : Nov 12, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details