उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

IIT BHU की छात्रा से गैंगरेप मामलाः कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रोका तो हुई झड़प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:03 PM IST

IIT BHU की छात्रा (IIT BHU gangrape case) से गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने वाराणसी के प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग भी तोड़ दी.

Etv Bharat
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

IIT BHU गैंगरेप मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

वाराणसी:IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप मामले में मंगलवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इस बीच पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने एक बैरिकेडिंग को भी तोड़ दी. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अजय राय ने सवाल उठाया कि इस मामले में गिरफ्तार हुए तीनों भाजपा पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा?

वाराणसी में इस समय IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप का मामला गरमाया हुआ है. जब से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, विपक्ष ने भाजपा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी इस मामले में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि अजय राय ने सोमवार को IIT-BHU में गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसके बाद आज भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता आज पीएम कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया.

पुलिस ने 5 जगहों पर लगाई थी बैरिकेडिंग:पीएम कार्यालय जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने 5 जगहों पर बैरिकेडिंग की थी. इसमें से कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी घेराबंदी कर दी. पुलिसकर्मियों के साथ ही वाराणसी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग करते हुए पीएम कार्यालय से 200 मीटर पहले गुड़गांव चौराहा पर रोक लिया. इसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच भी जमकर नोकझोंक हुई. आक्रोशित कांग्रेसी सड़क पर ही बैठकर अपना विरोध जताने लगे.

इसे भी पढ़े-बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी शुरू करेगी बड़ा आंदोलन, अखिलेश ने बीजेपी के लिए कही ऐसी बात

कांग्रेसियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन: पुलिस से झड़प के बाद आक्रोशित कांग्रेसी सड़क पर बैठकर 'रघुपति राघव राजाराम' गाने लगे. इनका विरोध प्रदर्शन एक घंटे के करीब चला. इस दौरान पुलिस बल तैनात था. हालांकि बाद में इस प्रदर्शन को रोक दिया गया और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपा. अजय राय ने इस मामले में सरकार से सवाल किया कि तीनों भाजपा पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा.

तीनों आरोपी BJP IT सेल से जुड़े हुए: IIT-BHU में छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को 30 दिसंबर की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी BJP IT सेल से जुड़े हैं. कुणाल वाराणसी महानगर संयोजक है, सक्षम पटेल सह संयोजक है तो अभिषेक चौहान कार्य समति सदस्य है. इसमें से कुणाल की कई तस्वीरें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी है. ऐसे में विपक्ष अब भाजपा पर पलटवार करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़े-BHU गैंगरेप पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा हमला, कहा- BJP बलात्कारी पार्टी, आरोपियों को बचाया, चुनाव प्रचार कराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details