उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काशी में कांग्रेस नेताओं ने घाटों की गंदगी दिखा कहा-टेंट सिटी नहीं साफ-सफाई चाहिए

By

Published : Jan 9, 2023, 3:31 PM IST

काशी में बनाई गई टेंट सिटी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप.

वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi's parliamentary constituency Varanasi) में रेत पर टेंट सिटी (tent city) बसाई जा रही है. इसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है. कल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया और इसकी खूब तारीफ भी की. इस टेंट सिटी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस इसे लेकर कई सवाल उठा रही है. कांग्रेस नेता अजय राय ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप.
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रत्याशी रह चुके अजय राय सोमवार को घाट पर पदयात्रा पर निकले. घाटों की दुर्दशा, बहते नाली के पानी और गंदगी को लेकर उन्होंने चिंता जताई. आरोप लगाया कि काशीवासियों से झूठ बोला जा रहा है. उन्होंने अस्सी घाट से लेकर राज घाट तक पदयात्रा की. उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर बड़े सवाल उठाए. साथ ही टेंट सिटी को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि बनारस और देश की जनता को बरगलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आए थे. टेंट सिटी का निरीक्षण कर गए थे. अब बताइए जरा बनारस को टेंट सिटी की क्या जरूरत है. यहां तो 10 से 15 हजार रुपए में टेंट के कमरे दिए जाएंगे. काशी में बहुत सी जनता गरीब है भला उसका इससे क्या भला होगा.

उन्होंने कहा कि पुराने बनारस और हमारी हजारों साल की धरोहर को बचाने की जरूरत है. इसको ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा साफ हो गईं हैं. कहा जा रहा है कि काशी में गंगा आचमन योग्य हो गईं हैं. वीवीआईपी क्षेत्र में झूठ बोला जा रहा है. यह पीएम का संसदीय क्षेत्र है. वीवीआईपी शहर है. मुख्यमंत्री योगी झूठ बोल रहे हैं. सब ठीक करने के लिए काशी की जनता ने प्रधानमंत्री को चुना है. जनता को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आएंगे ज्यादा विकास होगा. अगर उनको सांसद चुना जाना होता तो वह बनारस के बेटे अजय राय को चुनते. बनारस को टेंट सिटी नहीं चाहिए. हजारो साल पुरानी धार्मिक नगरी साफ-सुथरी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः चीन और अमेरिका में कोरोना के कहर से 40 फीसदी घटा कानपुर का चमड़ा कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details