उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में पीआरवी से टकराया गिट्टी लदा ट्रक, दो पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Jun 19, 2022, 9:02 PM IST

वाराणसी में पुलिस की गाड़ी से गिट्टी लदा ट्रक टकरा गया. हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Etv bharat
वाराणसी में पीआरवी से टकरायी गिट्टी लदी हुई ट्रक ,दो पुलिसकर्मी घायल।

वाराणसीः शिवपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में रिंगरोड फेज वन पर शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़ी पीआरवी को गिट्टी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दो सिपाही घायल हो गए. ट्रक चालक और खलासी भाग गए.

ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहन पलट गए. पीआरवी का चालक जिलेदार और कांस्टेबल अंबिका प्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गए. पीआरवी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, ट्रक पर लदी गिट्टी भी बगल के खेत में पलट गई. अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक और खलासी भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया.

शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का उपचार कराया जा रहा है. पीआरवी को टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जल्द ही आरोपी चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details