उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम और सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बढ़ी अजय राय की मुश्किलें...पढ़िए पूरी खबर

By

Published : Feb 4, 2022, 6:22 PM IST

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशी अजय राय पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ईटीवी भारत
यह बोले बीजेपी लीगल प्रकोष्ठ वाराणसी के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी.

वाराणसी: कांग्रेस नेता और वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशी अजय राय के एक विवादित बयान को लेकर वह मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. अजय राय का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग सार्वजनिक रूप से आयोजित की गई एक सभा में किया था. इसके बाद बीजेपी के लीगल सेल की तरफ से इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और लोकल अधिकारियों से की गई है. इस पर अजय राय को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है.



दरअसल, पिंडरा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान अजय राय एक गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसका लाइव प्रसारण उनके फेसबुक अकाउंट से भी जारी था. इस लाइव प्रसारण के दौरान ही उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसमें 16 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरकारी राशन और सरकार की तरफ से दिए जा रहे नमक के पैकेट में मिलावट की शिकायत पर अजय राय पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.

यह बोले बीजेपी लीगल प्रकोष्ठ वाराणसी के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार

इस प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल के एडवाइजर और लोकल नेता ने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ ही प्रदेश और जिला स्तर पर आयोग के अधिकारियों से कर दी है.



इस बारे में भारतीय जनता पार्टी लीगल सेल वाराणसी के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि पिंडरा विधानसभा के राजीताड़ा बस्ती में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया था. यह पूरी तरह से गलत है.
शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि अजय राय की ओर से कहे गए शब्द सिर्फ मॉडल कोड आफ कंडक्ट ही नहीं बल्कि देशद्रोह की श्रेणी में भी आते हैं. वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करना निश्चित तौर पर अपराध है, इसलिए उनके खिलाफ हम सभी मुकदमा दर्ज करवाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details