उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी के 550 स्कूलों की बदल जाएगी तस्वीर, बनेंगे पूरी तरीके से स्मार्ट

By

Published : Dec 3, 2021, 8:19 AM IST

वाराणासी जनपद में 550 सरकारी स्कूलों की 1100 कक्षाओं को पूरी तरीके से स्मार्ट बनाया जा रहा है. ये बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे हैं.

बनेंगे पूरी तरीके से स्मार्ट
बनेंगे पूरी तरीके से स्मार्ट

वाराणासी:बच्चे आधुनिक शिक्षा को सहजता से स्वीकार करें, जिसको लेकर सरकार तमाम इंतजाम कर रही है. इसी क्रम में नई शिक्षा नीति के तहत भी बहुत सारे बदलाव किए गए हैं. जिससे बच्चों को स्मार्ट तरीके से पढ़ाया जा सके. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालयों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. वाराणासी जनपद में भी 550 सरकारी स्कूलों की 1100 कक्षाओं को पूरी तरीके से स्मार्ट बनाया जा रहा है. खास बात यह है कि इन स्कूलों में जर्मनी और अमेरिका के तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा.


550 स्कूलों बनाए जाएंगे स्मार्ट

बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि अध्ययन में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए लगातार सरकार के द्वारा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा बढ़ाई जा रही है, जिसके तहत जिले में अब तक 700 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सिस्टम लगाया जा चुका है और आने वाली कड़ी में 550 अन्य विद्यालयों की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रति विद्यालय दो कक्षाओं को स्मार्ट किया जाएगा और इस तरह से इन सरकारी स्कूलों में 1100 कक्षाएं पूरी तरह से स्मार्ट बनाई जाएंगी. जिसमें प्रोजेक्टर, टीवी और अन्य उपकरण लगाए जाएंगे.

550 स्कूलों की बदल जाएगी तस्वीर

उन्होंने बताया कि इसको लेकर के शासन की ओर से बजट को भी पास कर दिया गया है. इन स्कूलों को स्मार्ट डिजिटल बनाने के लिए जर्मनी और अमेरिका की तकनीक वाले हाईटेक उपकरण प्रयोग में लाए तै जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन सब बदलाव के कारण जहां एक ओर शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होगी तो वहीं दूसरी ओर बच्चे आधुनिक शिक्षा से भी जुड़ सकेंगे.

यह भी पढ़ें-Omicron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव



ये होंगी सुविधाएं

बता दें कि स्मार्ट क्लास में ब्लैक बोर्ड की जगह एक बड़ी सी एलईडी स्क्रीन होगी. जहां पर कंप्यूटर प्रोजेक्टर की सहायता से बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही पाठ और सवालों को समझाने के लिए 3D इमेज, डायग्राम अलग-अलग तरह के वीडियो और अन्य आधुनिक स्मार्ट क्लिप का प्रयोग किया जाएगा. जिसे देखकर बच्चे आसानी से अपने पाठ्यक्रम को समझ सके और पढ़ने के प्रति उनकी रुचि को भी बढ़ाया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details