उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत

By

Published : May 29, 2020, 11:38 AM IST

Updated : May 29, 2020, 2:51 PM IST

गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत
गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत

11:35 May 29

पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे

गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत

वाराणसी:रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे, जिसके बाद उनकी डूबने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

मृतकों में तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष, फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष, सैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष, रिजवान पुत्र शहीद 15 वर्ष, सकी पुत्र गुड्डू 14 वर्ष हैं. पानी में डूबने से इन सभी की मौत हो गई.

रामनगर के सिपहिया घाट पर सुबह करीब आठ बजे पांचो लड़के गंगा में नहाने गए. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि एक लड़का पहले डूबने लगा, उसको बचाने में इन सब लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि लड़के मोबाइल से कुछ कर रहे थे. यह अभी अनुमान लगाया जा रहा था कि टिक-टॉक बनाने के दौरान यह घटना हुई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि यह सब लड़के अगल-बगल एक ही मोहल्ले के हैं. यह सब गंगा में स्नान करने गए थे. डूबने से इन सब की मौत हो गई. दो और लड़के इनके साथ गए थे उन्होंने आकर यह सारी बात बताई कि वह लोग पानी में गए और अभी तक बाहर नहीं निकले, जिसके बाद जब हम लोग वहां पहुंचे तब पता चला कि यह सब डूब गए हैं.

हमें जैसे ही सूचना मिली कि गंगा में पांच किशोर डूब गए हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से एक-एक कर पांचों के शव को बाहर निकाला गया. लोगों ने यह बताया कि गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से एक लड़का डूबने लगा, उसे बचाने में चारों लड़कों की मौत हो गई. शव का पंचनामा किया जा रहा है आगे की जांच की जाएगी.
दीपक सिंह,सीओ

Last Updated : May 29, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details