उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव: फायरिंग कर फैलाई दहशत और फिर युवक की गर्दन पर वार कर की हत्या

By

Published : Jul 3, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 12:57 PM IST

उन्नाव में एक शख्स ने युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार कर उसकी हत्या कर दी. उसने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाई उसके बाद घटना को अंजाम दिया.

उन्नाव में युवक की हत्या
उन्नाव में युवक की हत्या

उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मामूली बात पर शराब के नशे में धुत हमलावर ने कई राउंड फायर कर दहशत फैला दी. इससे भगदड़ मच गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया. इसके बाद हमलावर ने गले पर धारदार हथियार से वारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट समेत 4 टीमें गठित की हैं.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तालिब सराय के रहने वाले शेरू के घर बीते दिनों विसिलेंस टीम ने छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि शेरू को लगा कि यह छापेमारी पड़ोसी इखलाक की शिकायत पर हुई. इसके बाद वह इखलाक से रंजिश मानने लगा. इसके अलावा प्रेम संबंधों की बात भी सामने आ रही है. वहीं, शनिवार देर रात मोहल्ले में शेरू और इखलाक का आमना सामना हो गया. 3-4 साथियों के साथ मौजूद शेरू ने गाली-गलौच कर हवाई फायरिंग कर दी. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक गोली इखलाक के पैर में लग गई और वह गिर गया. इस बीछ शेरू ने इखलाक की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते युवक की हत्या

इखलाक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत्य घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया है. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट समेत 4 टीमें गठित की हैं. एसपी ने मृतक के परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली के तालिब सराय मोहल्ले के इखलाक नाम के शख्स की शेरू और उनके साथियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. जिसने गोली मारी है, उसका भी पता नहीं चला है. उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अन्य बातें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 3, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details