उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गांव में ही मिला महिला का हत्यारा, गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 9:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 6 जनवरी को एक महिला की डंडा मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को पुलिस ने हत्यारोपी के गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.

महिला का हत्यारा, गिरफ्तार
महिला का हत्यारा, गिरफ्तार

उन्नावःजिले के हसनगंज इलाके में 6 जनवरी को हुई महिला की हत्या में पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया डंडा भी बरामद किया है. थाना हसनगंज पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को आरोपी उसके गांव में ही मिला.

दो महिलाओं पर हुआ था हमला
6 जनवरी को रात में हसनगंज इलाके के लालपुर गांव में सो रहीं मां-बेटी पर अज्ञात व्यक्ति ने डंडे से सिर पर प्रहार किया था. इसमें एक महिला राम दुलारी (45) की ट्रॉमा सेंटर में मृत्यु हो गई थी, वहीं रामदुलारी की मां गंभीर रूप से घायल थीं. इसके संबंध में थाना हसनगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था.

मौके पर पहुंचे थे एएसपी
घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर निरीक्षण किया था. थाना प्रभारी हसनगंज अपनी टीम एवं स्वाट टीम संग जांच में लगे थे. आरोपी अपने पास कोई मोबाइल भी नहीं रखता था.

पुलिस ने बनाई स्थानीय स्तर पर सूची
पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर गांव के एवं आसपास के गांवों के संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर प्रत्येक का गहन परीक्षण किया. अंत में बबलू को चिह्नित करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई. अभियुक्त ने बताया कि मृतका की उससे पूर्व में कहासुनी हुई थी जिस कारण वह उससे रंजिश रखता था. घटना के दिन भी अभियुक्त की मृतका से कुछ कहासुनी हुई थी. रंजिश में उसने महिला को मारने का निश्चय किया. रात में घटना को अंजाम दिया व विरोध करने पर उसके पास लेटी उसकी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पीड़ित पक्ष ने गांव के लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा
उक्त घटना में पीड़ित पक्ष ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे. पुलिस का कहना है कि जांच में आरोपी लोगों की कहीं संलिप्तता नहीं पाई गई. इसलिए नामजद अभियुक्तों को दोषमुक्त करने के लिए अदालत में पुलिस ने रिपोर्ट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details