उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव: ट्यूमर के इलाज के लिये भटक रही थी महिला, जिला अस्पताल ने किया सफल ऑपरेशन

By

Published : Aug 8, 2019, 4:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अस्पताल में गुरुवार को एक महिला के गले में ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. दरअसल महिला इलाज के लिये कई जगह चक्कर लगा चुकी थी और उसे इलाज के नाम पर सही राय नहीं मिल पा रही थी.

महिला के गले के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन.

उन्नाव:बेनीगंज मोहल्ला की एक महिला करीब 6 महीने से गले में ट्यूमर के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही थी. वो इलाज के लिए जहां भी गईं निराशा के सिवाए कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद पीड़िता उन्नाव जिला अस्पताल पहुंची, यहां गुरुवार को उसका सफल ऑपरेशन हुआ. डॉक्टरों का कहना है कि अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है.

महिला के ट्यूमर का जिला अस्पताल ने किया सफल ऑपरेशन.
  • शहर की बेनीगंज मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय शान्ति के गले में थायराइड ट्यूमर था.
  • इलाज के लिए महिला पिछले कई महीनों से लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भटक रही थी.
  • पीड़िता ने कानपुर के हैलट सहित कई नामी अस्पतालों के डॉक्टरों से संपर्क किया.
  • कई डॉक्टरों ने तो ऑपरेशन करने से साफ मना कर दिया, वहीं कई डॉक्टरों ने इतने ज्यादा पैसे मांगे कि शान्ति दे न सकी.
  • इसके बाद किसी ने उन्हें उन्नाव के जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी.
  • यहां सीएमएस डॉ. मेवालाल ने उनका चेकअप किया और ऑपरेशन कराने की सलाह दी.
  • शान्ति ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गईं और गुरुवार को सफल ऑपरेशन होने के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.

एक महिला जो काफी समय से गले में दर्द की वजह से परेशान थी. जांच के बाद पता चला कि उसके गले में थायराइड ट्यूमर है. जिसका गुरुवार को हमारी टीम ने सफल ऑपरेशन कर उसको एक नई जिंदगी दी है. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एक दिन बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा .
-डॉ. मेवालाल, सीएमएस, जिला अस्पताल

Intro:स्पेशल स्टोरी।

6 माह से गले में ट्यूमर की बीमारी लेकर दर-दर भटक रही महिला का आज सफल ऑपरेशन किया गया जिला अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मेवालाल ने किया ऑपरेशन संभव सफल होने के बाद जैसे ही महिला ने आंखें खोली उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा परिवार के सभी सदस्य जिला अस्पताल के सीएमएस को बार बार शुक्रिया कहने से नहीं थक रहे थे।


Body:शहर के बेनीगंज मोहल्ला निवासी शांति जिसकी उम्र 45 वर्ष है को गले में थायराइड ट्यूमर हो गया था जिसके इलाज के लिए बीते कई महीनों से वह लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भटक रही थी हैलट सहित कई नामी-गिरामी अस्पतालों के डॉक्टरों से संपर्क किया लेकिन किसी ने भी गले के ट्यूमर को हटाने में सक्रियता नहीं दिखाई जिसने हटाने की बात कही उसने इतने ज्यादा रुपए बता दिए कि शांति ट्यूमर हटवाने में सफल ना हो सकी जिसके बाद किसी ने उन्हें उन्नाव के जिला अस्पताल में दिखाने को कहा जब वह जिला अस्पताल में दिखाने आई तो एंटी चिकित्सक नहीं मिले वह अवकाश पर थे इस पर किसी ने सलाह दी कि सीएमएस भी ईएनटी चिकित्सक हैं जब वह सीएमएस डॉ मेवालाल को दिखाने गई तो उन्होंने शांति को देखा और उसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्नाव सीएमएस ने उन्हें ऑपरेशन के लिए बताया महिला तैयार हो गई और आज सफल ऑपरेशन होने के बाद महिला पूर्ण स्वस्थ है।


Conclusion:वहीं ईटीवी से बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मेवा लाल ने बताया कि एक महिला जो काफी समय से गले में की उम्र की वजह से परेशान थी जिसका जांच के बाद पता चला कि उसके गले में थायराइड ट्यूमर है जिसका आज हम लोगों ने सफल ऑपरेशन कर उसको एक नई जिंदगी दी है उन्होंने बताया कि ट्यूमर निकालने के बाद महिला पूर्ण स्वस्थ है 1 दिन बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि महिला बहुत ही परेशान थी वह कई प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी जहां ज्यादा पैसा लेने की वजह से वह ऑपरेशन नहीं करा पा रही थी उन्होंने बताया कि आज के ऑपरेशन में उनके साथ डॉ धीर सिंह स्टाफ नर्स परवीना तथा डॉक्टर अहमद ने सहयोग करके ऑपरेशन को सफल बनाया ।

बाइट: -डॉ मेवालाल सीएमएस जिला अस्पताल उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details