उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सड़क हादसे में घायल युवक के हाथ-पैर बांधकर इलाज करने का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 23, 2022, 6:52 PM IST

उन्नाव में सड़क हादसे के घायल के हाथ पैर बांधकर इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सफाई दी.

घायल के हाथ पैर बांधकर इलाज करने पर यह बोले सीएमएस.
घायल के हाथ पैर बांधकर इलाज करने पर यह बोले सीएमएस.

उन्नावः जिले में सड़क हादसे में घायल के हाथ-पैर बांधकर इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर सीएमएस ने सफाई दी है. कहा है कि चूंकि वह गंभीर रूप से घायल था और वह खुद को ज्यादा चोट न पहुंचा दे इसलिए ऐसा किया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर भेजा गया है.

शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे उन्नाव से पुरवा जाने वाली रोड पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो की मौत हो गई थी. घायलों में एक ज्ञात एक अज्ञात था. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अज्ञात व्यक्ति के इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हाथ-पैर बांध दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार ने सफाई दी है.

घायल के हाथ पैर बांधकर इलाज करने पर यह बोले सीएमएस.

डॉ. पवन कुमार ने बताया कि मरीज के सिर पर गंभीर चोट है. इस कारण मरीज चिड़चिड़ा हो रहा था. इसी के चलते उसने मेडिकल स्टाफ से धक्का-मुक्की भी की. एक नर्स को धक्का देकर गिरा दिया. वार्ड ब्वॉय से भी झड़प की. एहतियातन घायल के हाथ-पांव बांध दिए गए, ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके. हाथ पर बांधने से पहले भी मरीज को कई तरह की दवाएं और और इंजेक्शन लगाए गए ताकि उसकी हालत स्थिर हो सके.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details