उन्नाव: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्नाव में चौथे चरण में मतदान होना है. यह चौथा चरण 23 फरवरी को है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की जनसभाएं चल रही हैं. आज उन्नाव में जहां एक ओर पीएम मोदी तो वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव और सतीश चंद्र मिश्रा अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगे और वोट मांगेंगे.
उन्नाव में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होने के कारण 21 फरवरी को यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं, आज 20 फरवरी को भाजपा प्रत्याशियों के लिए पुरवा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे, वहीं भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे.