उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Unnao Accident Live Video : रास्ते में खड़े ट्रक से टकराए स्कूटी सवार युवक, एक की मौत, एक घायल

By

Published : Feb 20, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 2:40 PM IST

उन्नाव में हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. रविवार की देर शाम स्कूटी सवार 2 युवक रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई.

उन्नाव में हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई.
उन्नाव में हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई.

उन्नाव में हादसे में एक युवक की जान चली गई.

उन्नाव :जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में नॉर्मल स्कूल के पास तेज रफ्तार स्कूटी सवार दो दोस्त रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हाे गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हाे गया. युवक रविवार की शाम दवा लेकर घर जा रहे थे. जानकारी हाेने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं युवक के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र में दुपरापुर निवासी अमन रविवार की देर शाम स्कूटी से अपने दोस्त अजीम के साथ दवा लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान मोती नगर मोहल्ले के पास नॉर्मल स्कूल के करीब खड़े एक ट्रक से उनकी स्कूटी की टक्कर हाे गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में अमन की मौत हो गई.

हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल अजीम काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद अमन के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अजीम की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हाे गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियाे में दाेनाें युवक तेजी से आते दिख रहे हैं. अगले ही पल में वे आगे खड़े ट्रक से टकरा गए. कुछ लाेग उन्हें संभालते हुए नजर आ रहे हैं. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि यह हादसा कल देर शाम का है. एक युवक की मौत हो गई. आज उसके शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. जबकि घायल युवक का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें :नवाबगंज टोल प्लाजा के पास ट्राला से टकराई राेडवेज बस, 25 यात्री घायल, चालक की हालत गंभीर

Last Updated : Feb 20, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details