उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में मिली 20-20 किलो की तीन तलवारें, पुरातत्व विभाग को भेजी जा रही रिपोर्ट

By

Published : Aug 13, 2021, 4:01 PM IST

उन्नाव में खेतों के समतलीकरण करते वक्त सैकड़ों साल पुरानी तीन तलवारें मिली. भूमि पर टैक्ट्रर द्वारा समतलीकरण करवाये जाने के दौरान ये तलवारें मिली हैं.

तीन पौराणिक तलवारें मिली
तीन पौराणिक तलवारें मिली

उन्नावः जिले में खेतों के समतलीकरण करते वक्त सैकड़ों साल पुरानी तीन तलवारें मिली हैं. भूमि की ट्रैक्टर से समतलीकरण करवाया जा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर को एक जगह मिट्टी में दबी तीन तलवारें दिखाई दी. जिसकी जानकारी खेतों के मालिक को दी गई. देखते ही देखते ये जानकारी पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद तलवार देखने के लिए जमावड़ी लग गया. वहीं गांव के रोजगार सेवक संजय यादव ने ये जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने तीनों तलवारों को कब्जे में ले लिया है. पुरातत्व विभाग तलवारों की रिपोर्ट भेजी है.

आपको बता दें कि मौरावां थाना क्षेत्र के चिचौली गांव के रहने वाले इंद्रबहादुर सिंह के खेत पर ट्रैक्टर से इन दिनों समतलीकरण का काम किया जा रहा है. 2 दिन पहले ट्रैक्टर के करहा से भूमि का समतलीकरण हो रहा था. इसी दौरान मिट्टी में दबी तीन तलवारें ड्राइवर ने देखी. जिसकी जानकारी खेतों को समतल करा रहे शख्स को दिया. खेत में तलवार निकलने की जानकारी गांव में पहुंची तो उसे देखने के लिए भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि तीनों तलवारों का वजन 20-20 किलो है. जिसकी बनावट काफी पौराणिक तरीके की है. इसीलिए इसे पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा.

20-20 किलो की तीन तलवारें

इसे भी पढ़ें- UP के चार और शहरों में लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली, DGP मुख्यालय में मंथन शुरू

जानकारी मिलने पर मौरावां पुलिस ने तलवार को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी है. सीओ पुरवा विक्रमजीत सिंह ने बताया कि चिलौली निवासी अनिरूद्ध वर्मा के खेत में समतलीकरण का काम चल रहा था. इसी दौरान उनके खेत की मिट्टी में दबी तीन तलवारें मिली, जिसको पुलिस ने ले लिया है और इसकी रिपोर्ट बनाकर पुरातत्व विभाग के पास भेजी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details