उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय शिक्षक और छात्र सई नदी में डूबे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:00 PM IST

उन्नाव में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए शिक्षक और छात्र सई नदी की लहरों में समा गए. इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्नाव : हसनगंज तहसील क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक और छात्र की गणेश प्रतिमा का विसर्जन के दौरान सई नदी में डूबने से मौत हो गई. शनिवार को शिक्षक के साथ कई बच्चे प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे थे. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया.

उन्नाव में शिक्षक छात्र डूबे

देखते ही देखते सई की लहरों में समा गए दोनों :जानकारी के मुताबिक हसनगंज तहसील क्षेत्र स्थित निजी स्कूल के हॉस्टल में टीचर और बच्चों ने गणेश उत्सव मनाने के लिए प्रतिमा स्थापित की थी. प्रतिमा का विसर्जन करने शनिवार को टीचर अभिषेक (26) के साथ बच्चे भी सई नदी के तट पर पहुंचे. यहां विसर्जन करने के दौरान अभिषेक और छात्र जयवीर गहरे पानी में डूबने लगे. यह देख तट पर मौजूद लोग शोर मचाने लगे. देखते ही देखते अभिषेक और जयवीर सई की लहरों में समा गए. शिक्षक अभिषेक लखनऊ और छात्र जयवीर मल्लावां के रहने वाले थे. इधर सूचना मिलते ही उन्नाव प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर सीओ, एसडीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग जा पहुंचे. गोताखोरों की मदद से दोनों के शव निकलवाए गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तहसील प्रशासन पर उठे सवाल : पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. साथ ही कई सवाल उठे हैं. आखिर बिना पूर्व सूचना के कैसे यहां पर मूर्ति विसर्जन करने लोग आ गए? वहीं जब बच्चे मूर्ति विसर्जन करने गए थे तो प्रशासन कहां था? यह भी कि प्रशासन ने विसर्जन करने के क्या नियम बना रखे हैं और कौन सा स्थान निश्चित किया हुआ है? यदि स्थान दूसरा है तो यह लोग दूसरे स्थान पर मूर्ति विसर्जन करने क्यों गए?

यह भी पढ़ें : Accident In Unnao: तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, सात लोग घायल

यह भी पढ़ें : उन्नाव में आफत बनकर आई बारिश, दीवार गिरने से एक युवक की मौत, बिजली गिरने से सैकड़ों पशुओं की जान गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details