उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

करंट की चपेट में आए दंपति के शवों का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम हाउस आ रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Oct 26, 2021, 8:51 PM IST

उन्नाव के बांगरमऊ में मंगलवार सुबह एक दंपति जो खेत में काम करने गए थे, की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक महिला व एक पुरुष पुलिसकर्मी पंचनामा के कागज लेकर उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस आ रहे थे कि तभी..

करंट की चपेट में आए दंपति के शवों का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम हाउस आ रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत
करंट की चपेट में आए दंपति के शवों का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम हाउस आ रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत

उन्नाव:जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अतरधनी गांव में एक दंपति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, कानूनी प्रक्रिया के तहत एक महिला पुलिसकर्मी व एक पुरुष पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से दंपति के पंचनामा का कागज लेकर पोस्टमार्टम हाउस उन्नाव आ रहे थे. तभी रास्ते में माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौनामउ में एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.

इससे बाइक चला रहे पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ में मंगलवार सुबह एक दंपति जो खेत में काम करने गए थे, की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक महिला व एक पुरुष पुलिसकर्मी पंचनामा के कागज लेकर उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस आ रहे थे.

यह दोनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से थे. ये माखी थाना क्षेत्र के नामों गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक चला रहे अमित यादव की मोटरसाइकिल में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दी. इससे बाइक गिर गई और अमित यादव के सिर में गंभीर चोट आ गई.

यह भी पढ़ें :खेत में काम करने गए दंपति की 11 हजार केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

चोट सिर में होने की वजह से अमित यादव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनके साथ में महिला पुलिसकर्मी प्रतिभा मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रतिभा मिश्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बांगरमऊ सीओ आशुतोष व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने जिला अस्पताल जाकर घायल महिला पुलिसकर्मी से मिलकर उसे ढांढस बंधाया. साथ ही मुरादाबाद के रहने वाले मृतक अमित यादव की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि सुबह दंपति की बिजली के पोल से चिपककर मौत हो गई थी. इनके पोस्टमार्टम संबंधित कागज लेकर कांस्टेबल अमित कुमार व उनके साथ में महिला सिपाही प्रतिभा मिश्र बांगरमऊ से जिला अस्पताल उन्नाव आ रहे थे.

इसी बीच माखी थाना क्षेत्र में अज्ञात लोडर से दुर्घटना हो गई जिसमें सिपाही की मौत हो गई. वहीं, महिला सिपाही घायल हो गई. महिला सिपाही का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. महिला सिपाही प्रतिभा खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details