उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस ने पकड़ा 20 हजार का इनामी बदमाश...

By

Published : Jan 8, 2022, 9:19 PM IST

आसीवन पुलिस ने शनिवार को 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत
आसीवन थाना पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश.

उन्नावः आसीवन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को दबोच लिया. उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

थाना प्रभारी मय उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर कुरसठ के समीप कासिमपुर की ओर जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी सादौ सराय थाना जलालाबाद शहजहांपुर बताया. पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति सांडी थाना से फरार चल रहा बड़ा अपराधी है.

बीती 4 जनवरी को पुलिस अधीक्षक ने उस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details