उन्नाव:जिले में 19 जून को सरेराह हुए हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी और उसके पति कन्हैया अवस्थी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने घटना के 11वें दिन गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आरोपियों के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना के तीन दिन बाद ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इस घटना की मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था.
19 जून की शाम को हुई थी हत्या
19 जून की शाम को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला पोनी रोड झंडा चौराहा निवासी 28 वर्षीय शुभम मणि त्रिपाठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय शुभम मणि त्रिपाठी अपने साथी मुख्तार अहमद के साथ करीब 4 बजे बाइक से उन्नाव से वापस लौट रहा था. इसी दौरान उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग स्थित सहजनी चौराहे के पास बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर उसपर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. वहीं बाइक सवार शुभम मणि के दोस्त ने बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी. इस घटना में मृतक के भाई शलभ मणि त्रिपाठी ने भू-माफिया दिव्या अवस्थी, उनके पति कन्हैया अवस्थी, देवर राघवेन्द्र अवस्थी, शाहनवाज, मोनू खान समेत 10 लोगों पर हत्या और बलवा की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने घोषित किया था इनाम