उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चोर को दी गई अनोखी सजा, जानकर हो जाएंगे हैरान

By

Published : Jun 16, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:51 AM IST

उन्नाव जिले के सदर कोतवाली इलाके में एक चोर को अनोखी सजा दी गई. लोगों ने गुटखा, सिगरेट और मोबाइल चोरी करने वाले युवक की पहले जमकर पिटाई की, फिर उसे पेड़ से बांधकर उसके सिर के बाल मुंडवा दिए. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

thief shaved hair  unnao theft hair cut  people shaved thief hair  unnao today news in hindi  unnao news in hindi  people tied thief to a tree  unnai news in hindi  उन्नाव की ताजा खबर  चोर को पेड़ से बांधा  चोर के मुंडवाए बाल  उन्नाव की ताजा खबरें  चोर की पिटाई  चोर को तालिबानी सजा  उन्नाव सदर कोतवाली  अनोखी सजा
चोर के मुंडवाए बाल.

उन्नाव:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पेड़ में बांधकर उसका सिर मुड़वा दिया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

चोर को दी गई अनोखी सजा.

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.

क्या है पूरा मामला

उन्नाव पुलिस लाइन मोहल्ले के रहने वाले कल्लू की घर पर परचून की दुकान है. आरोप है कि सोमवार शाम को शुभम तिवारी नाम के युवक ने दुकान से गुटखा, सिगरेट और मोबाइल चोरी कर लिया. मंगलवार को कल्लू ने रेहान की मदद से शुभम के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया, जिसके बाद उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की. उनका गुस्सा यहीं नही थमा, उन्होंने पुलिस को सूचना देने के स्थान पर खुद जज बनकर युवक को तालिबानी सजा सुना दी.

आरोपी युवक को एक पेड़ से बांधकर मारने के साथ ही उसके सिर के बाल मुंडवा दिए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आनन-फानन में आरोपी के अलावा दुकान मालिक कल्लू व रेहान को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें:सरकार...'100 शैय्या' पर लेटा है अस्पताल, बस 'नाम' पर रुका इलाज

सीओ सिटी कृपाशंकर ने बताया कि आरोपी युवक शुभम तिवारी को हिरासत में लिया गया है. वहीं कल्लू व रेहान को भी हिरासत में लिया गया है. मामले में विधिक कारवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details