गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गए 5 लोग गंगा नदी में डूबे, 3 की मौत
16:48 September 09
उन्नाव: भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गए 5 लोग गंगा नदी में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. कुछ समय बाद पानी से सभी को बाहर निकाल लिया गया है. नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 को बचा लिया गया है, जिसमें एक को इलाज के अस्पताल भेजा गया है. घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर घाट की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में परियर घाट पर माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीण मूर्ति विसर्जन करने गए थे. मूर्ति का विसर्जन करने के बाद कुछ लोग गंगा में नहाने लगे. तभी गहरे पानी में जाने से 5 लोग डूबने लगे. डूबते लोगोंं को ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से 2 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया.
एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि आज कुछ लोग मूर्ति विसर्जन करने परियर गंगा घाट गए थे, जहां गहरे पानी में जाने से 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. शासन प्रशासन की तरफ से संभव मदद की जाएगी.
इसे पढे़ं- संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबकर मौत