उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, अयोध्या में जलियांवाला बाग कांड दोहराया गया था

By

Published : Apr 27, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 7:57 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को लेकर भी खास बातें कहीं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

उन्नावः बांगरमऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी पुनीत गुप्ता के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में जलियांवाला बाग कांड दोहराया गया था जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2024 से पहले करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र भगवान राम का भव्य मंदिर बनक तैयार हो जाएगा.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभा में ये कहा.

नगर के नानामऊ मार्ग स्थित श्री कृष्ण लीला मैदान में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना खून खराबे के कश्मीर से धारा 370 को निष्क्रिय करने का काम किया है. तीन तलाक को अपराध घोषित कर आधी आबादी का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 5 करोड़ आवासहीन परिवारों को पक्के मकान दिए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब दवा और इलाज के लिए जमीन और गहने नहीं बेचने पड़ रहे हैं. आज आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकार हर जिले में मेडिकल कालेज बनाने का काम कर रही है.

पाठक ने सरकार द्वारा संचालित उज्जवला गैस योजना, जनधन योजना, हर घर नल से जल योजना तथा कार्ड धारकों को निशुल्क राशन आदि योजनाएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि पहले टिटनेस और पोलियो के टीके भारत आने में 50 साल लग जाते थे लेकिन कोरोना काल मे भारत की दो-दो कंपनियों ने कोरोना के टीके बनाकर विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान सरकारी विभागों में जबरन टेंडर डालने का काम होता रहा है. अवैध रूप से खनन का काम भी समाजवादी गुंडे करते थे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी गुंडा माफिया सक्रिय नहीं है

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज गुंडे और माफिया या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. उन्होंने नगर पालिका परिषद बांगरमऊ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुनीत गुप्ता, गंज मुरादाबाद की प्रत्याशी रामबेटी, फतेहपुर 84 के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार, कुरसठ प्रत्याशी अवधेश जायसवाल तथा ऊगू नगर पंचायत की पार्टी प्रत्याशी निर्मला देवी के लिए वोट मांगे.

वहीं, जिले के सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने कहा कि पहले पत्रकार पूछते थे कि मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे किंतु आज भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे. इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पार्टी के कद्दावर कार्यकर्ता राम गोपाल गुप्ता, संजय शुक्ला, शिव शंकर निराला व मनोज तिवारी पूर्व प्रधान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. जनसभा को पार्टी जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने भी संबोधित किया.

जनसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, चुनाव प्रभारी राजकिशोर रावत, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नूतन, राजीव मिश्रा व आशीष बाजपेई सहित भाजयुमो जिलाध्यक्ष बाला राव गुप्ता, गोविंद कुशवाहा, अर्जुन लाल दिवाकर, संदीप बाजपेई, विमल चंद्र शुक्ल, पुरुषोत्तम बाजपेई, कुशमेश शर्मा, गिरीश वर्मा व निवर्तमान चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा आदि मौजूद थे.

ऊपर चले ट्रेन का पहिया, नीचे बहे गंगा मईया, चना जोर गरम..
उन्नाव पहुंचे डिप्टी सीएम ने शुक्लागंज के गंगाघाट क्षेत्र में रंजन गुप्ता के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जमकर बखान किया. डिप्टी सीएम ने कहा इस समय भाजपा की डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. जनता इसे ट्रिपल इंजन का बनाए. उन्होंने कहा कि गंगा घाट उनका घर है. कहा कि आपको याद होगा यही वह जगह है जहां पर खुलेआम सड़कों पर प्रदर्शन होता था. यह वही गंगा घाट क्षेत्र है जहां सपा वाले लोग एक गाड़ी में कई सारे असलहे लेकर घूमते थे. हमारी बेटियां और बहनें भयभीत रहतीं थीं. आज महिलाओ के साथ अपराध करने वाले 25,000 से ज्यादा लोग जेल की हवा खा रहे हैं. उन्होंने गंगा घाट को लेकर पुरानी कविता भी पढ़ी. कहा कि पहले जब ट्रेन पुल पर खड़ी हो जाती थी तो लोग कहते थे ऊपर चले ट्रेन का पहिया, नीचे बहे गंगा मईया, चना जोर गरम... यह सुनकर सभी गुदगुदाने लगे.



ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा

Last Updated :Apr 27, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details