उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, दोनों मिलकर कराते हैं दंगेः सतीश मिश्र

By

Published : Feb 20, 2022, 9:00 PM IST

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र उन्नाव सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्र ने बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाए. इसके साथ ही बीजेपी और सपा के नेताओं पर दंगा कराने के आरोप लगाए.

etv bharat
सतीश चंद्र मिश्र

उन्नाव: सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र ने बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सपा-भाजपा मिलकर दंगे कराते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में अगर कानून का राज चाहिए तो बहन जी की सरकार बनानी होगी. इस दौरान उन्होंने दावा भी किया कि बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया जाएगा.

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का बयान


गौरतलब है कि उन्नाव की 6 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होना है. मतदान में अब दो दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक अपनी ताकत झोंकने में जुटे हैं. इसके चलते बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र रविवार को बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थन में शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि अब डराने का समय गया. अब चुनाव का भविष्य बदलने का समय है. इस बार चूके तो इसका पछतावा जीवन भर होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सपा और बीजेपी सरकार में लूट, डकैती और अपराध चरम पर रहता है.

यह भी पढ़ें-'योगी ने बुलडोजर मंगवा लिए हैं', बयान देने वाले भाजपा MLA टी राजा के खिलाफ FIR दर्ज

आगे उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने कहा है कि सभी के हित में काम करेंगे. बहन मायावती ने ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया. चार हजार से ज्यादा ब्राह्मणों को सरकारी वकील बनाने का काम किया. अल्पसंख्यक समाज और दलित समाज के साथ ही पिछड़े वर्ग को भी सम्मान दिया. 29 हजार समग्र गांव, कई नए जनपद बनाकर विकास का मॉडल पेश किया.

34 हजार प्राथमिक स्कूल, दिव्यांगों के लिए विश्व की एकमात्र यूनिवर्सिटी खोली. 11 यूनिवर्सिटी खोली गई. पावर प्लांट 6.5 हजार मेगावाट से बढ़ाकर 13 हजार मेगावाट किया. जबकि सपा सरकार ने लूटने का काम किया. सपा सरकार में 134 दंगे हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के साथ सपा के नेता बैठक करते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर दंगे कराते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details