उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र ने प्रधान और बीडीसी के साथ बैठक की

By

Published : Mar 26, 2022, 10:11 PM IST

उन्नाव के बांगरमऊ नगर के गेस्ट हाउस में शनिवार को बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र ने प्रधान और बीडीसी के साथ बैठक की.

ईटीवी भारत
बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र

उन्नाव:बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र ने बांगरमऊ ब्लॉक के अंतर्गत प्रधान और बीडीसी और गंज मुरादाबाद ब्लॉक के प्रधान और बीडीसी के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को बीजेपी सरकार की नीतियां और फायदे बताए. इस बैठक में प्रधान और बीडीसी सदस्यों को भगवा रंग का गमछा दिया गया.

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र ने कहा यूपी में विधान परिषद चुनाव हो रहा है. इसे लेकर हमने यहां बैठक की. इन लोगों से सहयोग और वोट मांगा. उन्होंने यहां सपा प्रत्याशी सुनील साजन पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने छह साल में छह बार भी उन लोगों से मिलने की कोशिश नहीं की, जिनकी बदौलत वो विधान परिषद में विधायक बनकर पहुंचे थे.

इस बैठक में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, रितेश, गंज मुरादाबाद चेयरमैन रामनरेश, बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खां, गुड्डू, पुनीत गुप्ता, अंकित गौतम, नीरज गुप्ता, बाला राव गुप्ता, प्रदीप सोनी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- जानें राम नाईक ने क्यों कहा- यूपी में हो चुका है जातीय राजनीति का अंत

इनके अलावा गंज मुरादाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष इमाम रसूल उर्फ साहिल स्वतंत्र रणबीर प्रधान, जितेंद्र सिंह प्रधान, विनोद यादव प्रधान, गुफरान प्रधान, बांगरमऊ ब्लॉक के मेलाआलम शाह की प्रधान नीलम देवी, प्रतिनिधि दीवान सिंह यादव, सुरेश प्रधान, गौरिया कला प्रधान लौंगश्री, बांगरमऊ प्रधान संघ अध्यक्ष आलोक उर्फ रामबोल, मनीराम यादव, कमलापुर प्रधान संदीप बाजपेई उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details