उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसी भी लापरवाही पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई: ADG लखनऊ

By

Published : May 13, 2022, 11:00 PM IST

जिले में शुक्रवार को ADG लखनऊ जोन बृजभूषण ने शहर कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद CO और थानेदारों के साथ जिले कि कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की.

etv bharat
ADG लखनऊ जोन बृजभूषण

उन्नाव: जिले में शुक्रवार को ADG लखनऊ जोन बृजभूषण ने शहर कोतवाली में पहुंच कर कोतवाली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी भी मौजूद रहे. एडीजी बृजभूषण ने सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया. साथ ही अभिलेखों, हवालात और सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षण के बाद CO और थानेदारों के साथ जिले कि कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की.

ADG बृजभूषण शुक्रवार को पहले से तय मुआयना निरीक्षण को लेकर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था परखने के सदर कोतवाली पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने एडीजी को कोतवाली परिसर में पहले सलामी दी. इसके बाद वह सीधे कोतवाली महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों की जांच करने लगे. एडीजी ने महिला हेल्प डेस्क (women help desk) में रखे रजिस्टर को उठाया. मौजूद महिला सिपाही दुर्गेश, ममता से शिकायत के बारे में जानकारी हासिल की. समय से उसकी शिकायत के हुए निस्तारण के बारे में पूछताछ की. इस पर महिला पुलिसकर्मी ने एडीजी को बताया कि वह शिकायतकर्ता से संतुष्ट होने के बाद ही प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट लगाती है.

इसे भी पढ़ेंःनशीला पदार्थ खिलाकर किया शिक्षिका का रेप फिर ब्लैकमेल करके बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

इस पर एडीजी ने महिला हेल्प डेस्क में ड्यूटी पर मौजद महिला आरक्षी के कार्य की सराहना की. एडीजी ने कोतवाली के शस्त्रों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की और इसके बाद अपराध रजिस्टर को खंगाला. वहीं, महिला संबधी आने वाली शिकायतों को उन्होंने समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

एडीजी ने एसपी की मौजूदगी में भोजनालय, मालखाना, हवालात, सीसीटीएनएस, मुंशीयाने में जाकर व्यवस्था देखी. कोतवाली में रखे सभी अपराध रजिस्टर को देखा. गंभीर मामलों में गुंडा ओर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. एडीजी ने करीब डेढ़ घंटे तक कोतवाली का गंभीरता से निरीक्षण किया और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई टिप्स भी दिए. इसके वह सीधे पुलिस लाइन के सभागार पहुंचे जहां उन्होंने जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके जिले की अपराध की समीक्षा. जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही और अच्छा कार्य करने की नसीहत दी.

वहीं, उन्होंने जिले की बार्डर सीमा पर पुलिस की विशेष चौकसी बढ़ाए जाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक अपराध उन्नाव सीमा के आस-पास जिले हरदोई, कानपुर, रायबरेली पुलिस को विशेष अलर्ट किया जाए. एडीजी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर से जिले की बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी भी ली.

एडीजी के आने से पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त और दुरूस्त रही. एडीजी ने साइबर अपराध को लेकर भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. महिला हेल्प डेस्क में मौजूद महिला सिपाही कर्मचारियों का काम सही पाने पर पुरस्कृत करने की बात भी कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details