उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री ने छात्राओं से लिया वादा, नशे से दूर रहने वाले युवाओं से करेंगी विवाह

By

Published : Dec 24, 2022, 8:49 PM IST

सुलतानपुर में नशा मुक्ति का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर Minister Kaushal Kishore) ने कहा कि हमारा बेटा नशे के चलते अपनी जान गंवा बैठा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने छात्राओं से वादा लिया कि वह ऐसे युवाओं से विवाह करेंगी जो युवा नशा से काफी दूर होंगे.

केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री
केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री

केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री ने नशा मुक्ति पर बताया

सुलतानपुरः लंभुआ तहसील मुख्यालय पर सर्वोदय इंटर कालेज ग्राउंड (Sarvodaya Inter College Ground) में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती (Birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के पूर्व दिवस पर नशा मुक्ति संकल्प समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री कौशल किशोर ने पहुंचकर पूर्व पीएम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि शराब पर प्रतिबंध लगाकर और दुकानें बंद कराने से नशे का कारोबार बंद नहीं होगा.

सुलतानपुर में नशे से मुक्ति के संकल्प के लिए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर युवाओं को संबोधित किया

इस दौरान केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री कौशल किशोर (Minister Kaushal Kishore) ने छात्राओं से वादा लिया कि वह ऐसे युवाओं से विवाह करेंगी जो युवा नशा से काफी दूर होंगे. विद्यालय प्रबंधन से संकल्प लिया कि कॉलेज परिसर में गुटखा सिगरेट और अन्य नशा करने वाले छात्रों को विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया जाए. इस दौरान 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने का आवाहन केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने आए सभी नागरिकों से किया.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 2 से 3 वर्ष में 10 हजार से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं. कहीं कच्ची शराब बनाएंगे. कहीं जहरीली शराब बनाएंगे. कहीं यूरिया डालकर शराब बनाएंगे. शराब के एवज में जो कुछ मिलता है. नशा लेने वाले उसे पी जाते हैं. शराब पर प्रतिबंध लगाने और दुकानों को बंद करने से नशे का कारोबार बंद नहीं होगा. ड्रग्स, स्मैक, चरस हीरोइन समेत अन्य नसों की कोई दुकान नहीं है. इसके बावजूद भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. पहली बार नशा या तो दोस्त कराते हैं या मुफ्त में मिलता है. हमारा प्रयास है कि नशे की तरफ युवा पीढ़ी को जाने से रोकना है. ‌31 दिसंबर को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेशन नशे से होता है. तमाम युवा और युवतियां नशे की ओर प्रवृत्त होते हैं.

मंत्री ने कहा कि हमारा बेटा नशे के चलते अपनी जान गंवा बैठा. अगर आपको कोई पहले नशा का ऑफर करे तो उसे मना कर देना चाहिए. हमें पहले दिन के ऑफर को मना करना है. नशे की दुकानें अपने आप बंद हो जाएंगी. यदि नशा लेने वाले लोग इससे दूर हो जाएंगे. मंत्री ने अभी हाल ही में हुई दिल्ली में एक पान विक्रेता का जिक्रकर कहा कि ने उसने अपनी दुकान जला दी. यह कहकर कि इससे लोगों की जान जा रही है. सत्र 2023 को नशा मुक्त बनाने के लिए 10 हजार से अधिक लोग नशा नहीं लेने का संकल्प लेंगे. इसी अभियान में हम लगे हुए हैं. पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों को नशा मुक्त करने के लिए विश्वविद्यालय वार जागरूकता अभियान चलाया जाने का कार्यक्रम तय हुआ है

यह भी पढ़े- क्रिसमस को लेकर लखनऊ में उत्साह, प्रभु यीशु की खूबसूरत झांकियों और रंगीन रोशनी जगमगा रहे चर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details