उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी पुलिस की वर्दी पर दाग, इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही से रेप करने का आरोप

By

Published : Jul 16, 2022, 9:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है. यहां इस्पेक्टर पर महिला सिपाही के साथ रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है.

etv bharat
sultanpur-woman-constable-accuses-police-inspector-of-rape-fir-registered

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में खाकी को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. सुलतानपुर नगर कोतवाली थाने में सिपाही की तहरीर पर निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

दूसरी ओर, पुलिस निरीक्षक ने महिला सिपाही पर अपने दिये गये रुपये मांगने पर पेशबंदी में यह मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली नगर में महिला सिपाही की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई. हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक निशु तोमर के विरुद्ध शुक्रवार को सुलतानपुर नगर कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि वारदात उस समय की है, जब तोमर सुलतानपुर में तैनात था. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक निशु तोमर ने कहा कि महिला सिपाही ने उनसे अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर रुपये लिए थे और रुपये न देना पड़े, इसलिए उसने उनके खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- हापुड़ में टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जानिए क्यों किया ऐसा?

तोमर ने बताया कि महिला सिपाही के खिलाफ मैंने सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. करीब तीन माह पहले मैंने अदालत का दरवाजा खटखटाया और महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अर्जी दी. इस मामले की सुनवाई अगस्त में होनी है. इसकी भनक जब महिला सिपाही को लगी, तो उसने मेरे खिलाफ यह FIR दर्ज करा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details