उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद मेनका गांधी ने नागरिकों से मांगी मदद, कहा- पर्यावरण के हित में बचाइए ट्री गार्ड

By

Published : Nov 15, 2022, 1:51 PM IST

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने नागरिकों से ट्री गार्ड बचाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जिले में नशेड़ी लोग ट्री गार्ड की चोरी करते हैं. इसी के चलते उन्होंने सभी नागरिकों से ट्री गार्ड की सुरक्षा करने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर:पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) ने नागरिकों से जन सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नशे के चलते ट्री गार्ड चोरी कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपको आगे आने की जरूरत है. सभी व्यापारी और नागरिक अपने सामने के ट्री गार्ड की सुरक्षा करें.

सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi appeals to citizens) ने कहा कि ट्री गार्ड चोरी होने पर दोबारा स्थापित करें. राष्ट्र नवनिर्माण और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में सभी के सहयोग की जरूरत है. करीब 30 करोड़ से अधिक धनराशि की सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर सौंदर्यीकरण योजना (Sultanpur Beautification Scheme) के लिए सौगात दी थी. जिसके तहत प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग और लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य संपन्न कराया गया है. कार्यदाई संस्था की तरफ से डिवाइडर स्थापित किए गए, ताकि बीच में पौधरोपण अभियान चलाया जा सके.

मीडिया से बात करतीं सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी


पढ़ें-सुलतानपुर इब्राहिमपुर कांड में 28 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने एक साथ की खारिज

सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi said save tree guard) के प्रकृति प्रेम को देखते हुए छायादार और यातायात में सुगम पौधों का रोपण किया गया है. जिले में नशेड़ियों की हरकत के चलते बड़े पैमाने पर ट्री गार्ड चोरी हो रहे हैं. डिवाइडर से बड़े पैमाने पर ट्री गार्ड के गायब होने के चलते मेनका गांधी काफी गुस्से में नजर आईं. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि ट्री गार्ड बचाने में हर संभव मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने अपना बयान जारी कर नगर कोतवाली पुलिस से भी सहयोग मांगा है.

मेनका गांधी ने व्यापारियों और सम्मानित नागरिकों से ट्री गार्ड का संरक्षण करने की अपील की है. राष्ट्र निर्माण और प्रकृति संरक्षण की दिशा में आपको आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेरी नगर कोतवाली पुलिस से अपेक्षा है कि वह चोरी हुए ट्री गार्ड को खोज कर लाएं.

पढ़ें-जेल से बोल रहे हैं, आपका बेटा मिलना चाहता है...आइए मिल लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details