उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी पर संतोष पांडे ने साधा निशाना, कहा- सपा की बढ़ती लोकप्रियता देखकर BJP ने दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Jan 27, 2022, 8:23 PM IST

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
former mla santosh pandey ()

सुलतानपुर में पूर्व विधायक संतोष पांडे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मणों में उनकी लोकप्रियता बढ़ती देखकर, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर में लंभुआ सीट के प्रत्याशी संतोष पांडे ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले लोग सपा कार्यकर्ता नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि ब्राह्मणों का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ हो गया है.


बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे को सपा का टिकट मिलने की घोषणा हुई, तो बड़ी संख्या में लोगों ने लखनऊ में इसके विरोध में प्रदर्शन किया और लंभुआ सीट पर प्रत्याशी बदलने की मांग की. इस प्रदर्शन को लेकर सुल्तानपुर में गुरुवार को संतोष पांडे ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे, वो बहुजन समाज पार्टी के लोग हैं. लंभुआ की जनता भी जानती है और हमारे नेता भी जानते हैं.

सुल्तानपुर में संतोष पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है. यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बहुजन समाज पार्टी के टिकट के दावेदार थे. वह लोग समाजवादी पार्टी में नहीं हैं. अगर उनको कहीं विरोध करने जाना चाहिए, तो बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के सामने जाना चाहिए. उन्हें भगवान सद्बुद्धि दें. यदि वे अखिलेश यादव के सिपाही होते, तो इस तरह का काम न करते. सपा के कार्यकर्ता और अखिलेश का सिपाही पार्टी के साथ है. मुझे भारी बहुमत से यहां की जनता जिताने जा रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: लखनऊ की सियासत है अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जिस तरह से मैंने पिछले 3 वर्षों में काम किया, तभी से ब्राह्मणों ने मन बनना शुरू कर दिया था कि वो समाजवादी पार्टी में जाएंगे. उस मिशन को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. सपा नेता सतपाल यादव से पुलिस ने अभद्रता की और उन्हें बंद कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details