उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: ऑनलाइन कंपनियों से परेशान खुदरा व्यापारी, शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका

By

Published : Dec 13, 2019, 6:32 PM IST

यूपी के सुलतानपुर में खुदरा व्यापारियों ने ऑनलाइन कंपनियों के विरोध में शवयात्रा निकाली. साथ ही सरकार से ऑनलाइन कारोबार से व्यापारियों को बचाने की मांग की.

etv bharat
खुदरा व्यापारियों का ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

सुलतानपुर: बढ़ रहे ऑनलाइन कारोबार से परेशान खुदरा व्यापारियों ने शुक्रवार को इसके विरोध में शवयात्रा निकाली. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर शव यात्रा निकाल कर पुतला फूंका गया. इस दौरान सभी ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर ऑनलाइन कारोबार से व्यापारियों को बचाने की मांग की.

खुदरा व्यापारियों का ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

खुदरा व्यापार हो रहा है चौपट-

  • ऑनलाइन कारोबार बढ़ने की वजह से खुदरा व्यापार चौपट हो रहा है.
  • आनलाइन की तरफ उपभोक्ताओं के झुकाव से खुदरा व्यापारी परेशान हैं.
  • ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ लंबे समय से खुदरा व्यापारी विरोध कर रहे हैं.
  • शुक्रवार को व्यापार संगठन के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र हुए.
  • ऑनलाइन कंपनियों की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली.
  • कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुतला फूंका गया.
  • केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर व्यापारियों को बचाने की मांग की गई.

यह भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

ऑनलाइन कंपनियां अगर चलती रही तो खुदरा व्यापार चौपट हो जाएगा. हम लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे. हमारी प्रधानमंत्री से मांग है कि ऑनलाइन कंपनियों को नियंत्रित किया जाए. इन कंपनियों की निगरानी के लिए नियामक आयोग का गठन किया जाए.
रवींद्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री, उद्योग व्यापार मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details