उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Sultanpur में मेनका गांधी ने सुनाई एक शिक्षक की चोरी की ये कहानी, जानिए

By

Published : Mar 1, 2023, 4:06 PM IST

सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी ने एक शिक्षक की चोरी की कहानी बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाई. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

सुलतानपुरः जिले की सांसद मेनका गांधी ने एक शिक्षक द्वारा छात्र का मोबाइल चोरी करने की कहानी बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाई. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए इस कहानी का हश्र भी बताया. उन्होंने जनता से अपील की कि अपनी मेहनत की कमाई किसी को घूस के रूप में मत दें बल्कि जिले के सांसद तक यह बात पहुंचाएं ताकि मेहनत से कमाया गया पैसा घूसखोरों की जेब में न जा सकें.

यह बोली मेनका गांधी.
सांसद मेनका गांधी ने शिक्षक के चोरी की कहानी बुधवार को आम जनमानस के बीच सुनाई. कहा‌कि कलयुगी शिक्षक ही जब विद्यार्थियों का सामान चोरी कर रहे हैं तो वे अच्छी शिक्षा क्या देंगे. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर में सामने आया. मेनका गांधी ने कहा कि एक परीक्षा में शिक्षक ने छात्र से बाहर ही सेलफोन रखने के लिए कहा. बाद में जब छात्र वापस आया तो शिक्षक ने फोन देने से मना कर दिया. जब उन्होंने शिक्षक को फोन पर हड़काया तो नौकरी जाने के डर से उसने बोर्ड परीक्षार्थी का फोन लौटाया.

मेनका गांधी ने कहा कि रिश्वतखोरों को कतई रिश्वत न दें. लेखपाल घूस मांगे तो सीधे हमारे पास आइए. वह बल्दीराय तहसील पहुंचीं थीं. बिसावां, कैंधना कला गांव में चौपाल लगाने के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष एकत्र हुए. लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और सांसद ने समाधान के लिए अपने प्रतिनिधि रंजीत कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि मैं हर समस्या का समाधान कराने के लिए ही आपके पास आती हूं . आप बेधड़क हमारे प्रतिनिधि रंजीत कुमार को लिखित रूप में समस्या दीजिए. अधिकारियों से वार्ता कर हर हाल में उसका समाधान कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आपने बड़ी मेहनत से पैसा कमाया है. उसे इस तरह घूसखोरों को न दें. अपने जिले के सांसद को घूसखोरी के बारे में बताया. ऐसे रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लाखों रुपए तनख्वाह पाने वाले ये रिश्वतखोर आपकी मेहनत का पैसा न ले सकें इसके लिए आप सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि जिले के 1100 गांवों में कुछ ही गांव बचे होंगे जहां मैं पहुंच नहीं सकी हूं इसलिए ही यह बैठक बुलाई है ताकि गांवों की समस्याओं को प्राथिकता के आधार पर हल कराया जा सके.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case में शामिल शूटर्स की तलाश में लखनऊ पहुंची पुलिस, अतीक के फ्लैट में दबिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details